Arvind Kejriwal: क्या दिल्ली की सीएम बनेगी सुनीता केजरीवाल? नहीं मिली मुख्यमंत्री को कोर्ट से राहत
- byEditor
- 29 Mar, 2024
इंटरनेट डेस्क। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को कोर्ट से राहत नहीं मिली हैं और अब उनकी मुश्किल बढ़ती दिख रही है। ऐसे में वो जेल में बैठकर ही सरकार चला रहे हैं। लेकिन अब इस बात ने जोर पकड़ लिया हैं की अगर केजरीवाल को जमानत नहीं मिलती हैं तो दिल्ली की सरकार कैसे चलेगी। ऐसे में खबरें ये भी हैं की केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल अगली सीएम बन सकती है।
मीडिया ने जब यही सवाल दिल्ली की मंत्री आतिशी से पूछा तो उन्होंनेे कहा कि सुनीता केजरीवाल अरविंद केजरीवाल की पत्नी हैं। उनका और आप के सभी नेताओं का परिवार इस संघर्ष में शामिल रहा है और आगे भी सब साथ में रहेंगे, लेकिन वो सीएम बनने के सवाल को टाल गई।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो मंत्री आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, चार ऐसे बयान के आधार पर केजरीवाल को गिरफ्तार किया गया है जिसका कोई आधार नहीं है। उन्होंने आगे कहा की ईडी, सीबीआई का इस्तेमाल विपक्ष को खत्म करने के लिए किया जा रहा है, विपक्ष के सभी नेताओं पर एक-एक करके केस लगाए जाते हैं। जो बीजेपी में जाता है उससे केस हटा दिए जाते हैं।
pc- www.agniban.com