Asian Games: भारत को मिला दूसरा स्वर्ण, महिला क्रिकेट टीम ने हासिल की स्वर्णिम सफलता


इंटरनेट डेस्क। एशियन गेम्स के दूसरे दिन भारत को दूसरा स्वर्ण पदक महिला क्रिकेट टीम ने दिलाया। भारतीय टीम ने स्वर्ण पदक के मुकाबले में श्रीलंका को 19 रन से शिकस्त दी। भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में सात विकेट गंवाकर केवल 116 रन ही बना सकी। जवाब में तितास राणादीप साधु की कातिलाना गेंदबाजी के सामने श्रीलंकाई टीम निर्धारित ओवरों में 8 विकेट गंवाकर केवल 97 रन ही बना सकी।

राणादीप साधु ने चार ओवरों में केवल छह रन देकर तीन विकेट हासिल किए। महिला क्रिकेट में श्रीलंका को रजत और बांग्लादेश को कांस्य पदक मिला। बांग्लादेश ने कांस्य पदक के मुकाबले में आज पाकिस्तान को हराया।

सोमवार को भारत को इस एशियन गेम्स में पहला स्वर्ण पदक मेन्स 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में मिला है। ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर, रुद्रांक्ष पाटिल और दिव्यांश पंवार की तिकड़ी ने भारत को एशिया कप में पहली स्वर्णिम सफलता दिलाई।