Astrology: अगर आप भी मजबूत करना चाहते हैं अपनी आर्थिक स्तिथि तो जरूर आजमाएं इलायची से जुड़े ये उपाय

PC: timesbull

हरी इलायची का इस्तेमाल तो आप सभी करते ही होंगे, यह खाने के स्वाद और खुशबू को दो गुना तक बढ़ाने का काम करती है. वहीं खास बात यह है कि हरी इलायची व्यक्ति के भाग्य को जगाने में भी कारगर होती है. इसके अलावा जब भी देवी-देवताओं को प्रसाद चढ़ाया जाता है तो उसमें भी हरी इलायची का इस्तेमाल किया जाता है.

कहते हैं कि इस उपाय को करने से आप जो भी पाना चाहते हैं, उस काम में आपको पूरी सफलता मिलती है. हरी इलायची से जुड़ी खास बात यह है कि इससे व्यक्ति कर्ज से भी मुक्त हो जाता है.

पैसे पाना है तो ये उपाय आएंगे काम

अगर आप कड़ी मेहनत कर रहे हैं और फिर भी गरीब हैं तो ये उपाय आपके बहुत काम आ सकते हैं. दरअसल इससे न सिर्फ आर्थिक तंगी दूर होगी बल्कि मां लक्ष्मी की कृपा भी आप पर बरसेगी।  इस उपाय को करने के लिए आपको चार से पांच छोटी इलायची लेनी है, इसके बाद इसे लाकर पर्स में रख लें। इसे आपको पर्स में तब तक रखना है जब तक यह सूख न जाए, फिर फेंक दें।

जीवन में सफलता पाना चाहते हैं तो ये उपाय आएंगे काम

अगर आप जीवन में सफलता पाना चाहते हैं तो इसके लिए छोटी हरी इलायची बहुत कारगर साबित होगी। आपको बस एक छोटी इलायची लेनी है और उसे बांधकर तकिए के नीचे रखना है। अगर आप ऐसा करेंगे तो आपको हर जगह सफलता मिलेगी।

विवाह से जुड़ी समस्याएं दूर होंगी

अगर विवाह में किसी तरह की बाधा या समस्या आ रही है तो गुरुवार के दिन महिलाओं को मंदिर में जाकर पांच तरह की मिठाइयों के साथ घी का दीपक जलाना चाहिए। ऐसा करने से विशेष आशीर्वाद प्राप्त होगा और साथ ही मां लक्ष्मी जी का आशीर्वाद भी प्राप्त होगा। साथ ही विवाह से जुड़ी लगभग हर समस्या भी खत्म हो जाएगी।