aus vs ind: सिडनी टेस्ट मैच से पहले भारत के लिए अच्छी खबर, ये खिलाड़ी हो सकता हैं बाहर
- byShiv
- 01 Jan, 2025

इंटरनेट डेस्क। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच सिडनी में 3 जनवरी से खेला जाएगा। इस मुकाबले से पूर्व भारतीय टीम के लिए एक अच्छी खबर है। जी हां सिडनी टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई के मिचेल स्टार्क के खेलने को लेकर संशय बना हुआ है।
जानकारी के अनुसार इस संबंध में मेलबर्न टेस्ट मैच जीतने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम के कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने कहा, मिचेल स्टार्क को कमर में तकलीफ थी। शुरुआती ओवर में तकलीफ के बावजूद उन्होंने खुलकर गेंदबाजी की। देखते हैं कि वह किस तरह से इस समस्या से उबर पाते हैं।
बता दें कि मेलबर्न में खेले गए बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में शरीर के उपरी हिस्से में तकलीफ हुई थी। वैसे ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज मिचेल स्टार्क का चोटिल होना भारतीय टीम के लिए राहत भरी खबर है, क्योंकि अगर उनके जैसे तेज गेंदबाज 5वें टेस्ट मैच में मौजूद रहता है तो अपनी रफ्तार से भारतीय बल्लेबाजों की नींद उड़ा सकता है।
pc- espncricinfo.com