aus vs ind: भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने वनडे और टी20 सीरीज के लिए की टीम घोषित, मिचेल मार्श संभालेंगे दोनों फार्मेट में कप्तानी

इंटरनेट डेस्क। भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जा रही हैं, जहां टीम को 3 वनडे और पांच टी20 मैच खेलने है। इन दोनों सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट ने टीम की घोषणा कर दी है। वनडे टीम से मार्नस लाबुशन की छुट्टी हो गई है। तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क की वापसी हुई। 

मिचेल मार्श दोनों फॉर्मेट में कप्तानी की जिम्मेदारी संभालते रहेंगे। वहीं रेनशॉ को लिस्ट ए क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बाद मौका मिला है। उन्होंने पिछले सीजन डार्विन में श्रीलंका के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ए के लिए शतक जड़ा था। हालांकि, वह वर्तमान में लाल गेंद वाले क्रिकेट में ओपनिंग कर रहे हैं।

भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम
मिचेल मार्श (कप्तान), जेवियर बार्टलेट, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कूपर कोनोली, बेन ड्वार्शुइस, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), मिचेल ओवेन, मैट रेनशॉ, मैथ्यू शॉर्ट, मिचेल स्टार्क, एडम जम्पा।

भारत के खिलाफ पहले टी20 के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम
मिचेल मार्श (कप्तान), सीन एबॉट, जेवियर बार्टलेट, टिम डेविड, बेन ड्वार्शुइस, नाथन एलिस, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), मैथ्यू कुहनेमैन, मिचेल ओवेन, मैथ्यू शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस, एडम जम्पा।