Ayushman Bharat Yojana: चाहते हैं फ्री में हो जाएं पांच लाख तक का मुफ्त इलाज तो आज ही आवेदन कर दें इस योजना में

इंटरनेट डेस्क। भारत सरकार देश के लोगों के स्वास्थ्य के लिए एक बेहद ही शानदार योजना का संचालन कर रही है। इस स्कीम का नाम प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना है। इस स्कीम के अंतर्गत गरीब और वंचित तबके को पांच लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा कवर प्रदान कर रही है। यानी पांच लाख तक का फ्री इजाल दे रही है। ऐसे में आप भी योजना में आवेदन करना चाहते हैं तो आज आपको भी बता रहे है। 

क्या करना हैं 
स्कीम में आवेदन करने के लिए आपको सभी जरूरी दस्तावेजों को लेकर नजदीकी जनसेवा केंद्र पर जाना होगा। वहां एजेंट आपके दस्तावेजों की जांच करके स्कीम में आपकी पात्रता चेक करेगा। इसके बाद योजना में आपका आवेदन कर देगा। इसके अलावा आप आयुष्मान एप की मदद से भी स्कीम में अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। 

ऐसे कर सकते हैं 
इसके लिए आप पीएमजेएवाई पर जा सकते हैं और एप्लीकेशन को ट्रैक करने के लिए आपको अपना मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करना होगा। सिस्टम आपका स्टेटस स्क्रीन पर दिखा देगा। रजिस्ट्रेशन के कुछ दिनों के बाद आपका आयुष्मान कार्ड बन जाएगा।

pc- news18 hindi