Baahubali The Epic Trailer: बाहुबली- द एपिक का ट्रेलर हुआ रिलीज, जाने किस दिन पर्दे पर देख सकेंगे आप फिल्म
- byShiv
- 25 Oct, 2025
 
                                    इंटरनेट डेेस्क। 2015 में एस.एस. राजामौली की सिनेमेटिक एपिक बाहुबली जब रिलीज हुई थी, तो दर्शकों को ये भी आईडिया नहीं था कि यह फिल्म कितनी बड़ी कमाई करने वाली फिल्म बन जाएगी। पहले पार्ट का ट्विस्ट देखने के बाद पूरे देश की जुबान पर एक ही सवाल था- कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा? और जब दूसरी फिल्म में इसका जवाब मिला तो जनता ने थिएटर्स में वो जादू देखा जिसने इंडियन सिनेमा को बदल कर रख दिया।
अब ये जादू एक बार फिर से बड़े पर्दे पर लौट रहा है. राजामौली ने दोनों फिल्मों को एक फिल्म की शक्ल दी है और नाम दिया है- बाहुबली- द एपिक। जबसे राजामौली ने अनाउंस किया था कि वो दोनों बाहुबली फिल्मों को नई एडिट और क्वालिटी के साथ एक फिल्म में लेकर आने वाले हैं, फैन्स तभी से टकटकी लगाए इसका इंतजार कर रहे थे।
अब बाहुबली- द एपिक का ट्रेलर देखकर लगता है कि इस इंतजार का एक-एक पल वसूल हो गया है। राजामौली इस बदले हुए अंदाज में अपनी आजमाई हुई कहानी को पहले से भी भव्य अंदाज में दिखाने के लिए तैयार हैं। बाहुबली- द एपिक का रनटाइम 3 घंटे 44 मिनट है। राजामौली की ये फिल्म 31 अक्टूबर को थिएटर्स में रिलीज होगी।
pc- netflix.com






