Baba Ramdev Tips: माइग्रेन में खाएं आप भी दवाई की जगह ये मिठाई, खुद बाबा रामदेव ने बताई हैं इसकी पूरी...

इंटरनेट डेस्क। आज के समय में लोगों को कई तरह की बीमारिया घेर लेती हैं, इस स्थिति में लोग डॉक्टरों को दिखाते हैं और दवाईयों को सेवन करते है। ऐसे में माइग्रेन भी लोगों में खूब देखेने को मिला है। इसमें सिर का दर्द कई बार इतना बढ़ जाता है कि सोना तक मुश्किल हो जाता है, इसके लिए कई लोग दवाई लेते हैं, लेकिन दवाई लेने से भी इसपर कोई असर नहीं होता है। वहीं ज्यादातर लोग आम सिर दर्द को माइग्रेन समझ लेते हैं या माइग्रेन के दर्द को आम सिर दर्द समझ लते हैं। ऐसे में योग गुरु रामदेव बाबा ने माइग्रेन से छुटकारा पाने के लिए दवाई नहीं एक मिठाई के बारे में बताया है।

इस मिठाई का करें सेवन
मीडिया रिपोटर्स की माने तो बाबा रामदेव का एक वीडियो है, इसमें बाबा जलेबियां बनाते हुए नजर आ रहे हैं,  बाबा रामदेव बताते हैं कि गाय के दूध से तैयार देसी घी में जलेबी बनाकर खाने से माइग्रेन का दर्द कम होता है। 

कैसे बना सकते हैं
इस जलेबी को बनाने के लिए आपको मैदे में बेसन और पनीर मिलाकर बैटर तैयार करना होगा। जलेबी को शुद्ध देसी घी में बनाएं और चाशनी के लिए चीनी की जगह देसी खांड का उपयोग करें।  अब गर्म-गर्म इन जलेबियों को 1 गिलास दूध के साथ खाएं, इन दोनों को साथ मिलाकर खाने से ये औषधि की तरह काम करती है. बच्चों को रोजाना इस कॉम्बिनेशन को खिलाने से उनकी  ग्रोथ अच्छी होती है।

pc- parbhat khabar

Disclaimer: This content has been sourced and edited from [news nation].