Baba Siddiqui: मर्डर का मुख्य आरोपी पकड़ा, अनमोल बिश्नोई से हुई थी बात, 10 लाख, हर महीने कुछ पैसे और दुबई ट्रिप के लिए किया मर्डर
- byShiv sharma
- 11 Nov, 2024
इंटरनेट डेस्क। मुंबई में एनसीपी नेता और सलमान खान के खास दोस्त बाबा सिद्दीकी का मर्डर करने वाला मुख्य आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया हैं। बता दें कि आरोपी नेपाल भागने की फिराक में था, लेकिन पहले ही पकड़ा गया। अरोपी का नाम शिवकुमार हैं और उम्र महज 20 साल है। रविवार को यूपी एसटीएफ और मुंबई क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने बहराइच जिले के नानपारा से गिरफ्तार किया है। बाबा सिद्दीकी के मर्डर की साजिश रचने और उसे अंजाम देने में शिवकुमार की अहम भूमिका बताई जा रही है।
साथ में पकड़े गए चार आरोपी भी
मीडिया रिपोटर्स की माने तो इसकी मदद के आरोप में यूपी के रहने वाले चार अन्य लोगों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इनमें अनुराग कश्यप, ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, आकाश श्रीवास्तव और अखिलेषेंद्र प्रताप सिंह का नाम शामिल है, जिन पर शिवकुमार को शरण देने का आरोप है। इस जघन्य हत्याकांड के तुरंत बाद पुलिस ने दो शूटरों धर्मराज कश्यप और गुरमसिंह को गिरफ्तार कर लिया था, जबकि शिवकुमार फरार होने में कामयाब रहा था। उसने बाबा पर दो गोलियां चलाई थीं, इसके बाद इंस्टाग्राम पर माफिया स्टाइल में रील बनाकर अपना टशन भी दिखाया था।
किए बड़े खुलासे
पुलिस पूछताछ में मुख्य आरोपी शिवकुमार ने खुलासे किए हैं। उसने बताया कि वो और धर्मराज कश्यप एक ही गांव के है, वो पुणे में स्क्रैप का काम करता थे शुभम लोनकर और उसकी दुकान आसपास थी। शुभम गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के लिए काम करता है उसने स्नैप चैट के जरिए उसके भाई अनमोल बिश्नोई से बात कराई थी। उसने बाबा सिद्दीकी की हत्या के एवज में 10 लाख के साथ हर महीने पैसे देने, फ्लैट देने और दुबई घुमाने की डील की थी। बकौल शिवकुमार बाबा सिद्दीकी की हत्या के लिए हथियार, मोबाइल और सिम शुभम लोनकर और यासीन अख्तर ने दिया था। वारदात को अंजान देने के बाद आपस में बात करने के लिए तीनों शूटरों को नए सिम और मोबाइल भी दिए गए थे। उन तीनों ने कई दिनों तक मुंबई में बाबा की रेकी करने के बाद 12 अक्टूबर की रात उनकी हत्या कर दी।
pc- india today hindi,navbharat, the print