Baba Vanga Predictions: अगले 6 महीने के लिए बाबा वेंगा ने की है ऐसी भविष्वाणियां, जानकर ही पैरों तले खिसक जाएगी जमीन
- byvarsha
- 11 Jun, 2025

PC: newsnationtv
बाबा वेंगा ने कई ऐसी भविष्वाणियां की है जो आज तक सच साबित हुई है। उनकी कई भविष्वाणियां ऐसी है जिन्हे जानकर लोगों के मन में डर पैदा हो जाता है। बाबा वेंगा की 12 साल की उम्र में उनकी आंखों की रोशनी चली गई थी लेकिन उन्होंने दवा किया कि वे भविष्य देख सकती है। तब से उन्होंने आने वाले कई सालों के लिए भविष्वाणियां की है जो उनकी किताब में है। उन्होंने आने वाले 6 महीनों के बारे में भी भविष्वाणी की है जिनके बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं।
जापान और एशिया में आपदा
बाबा वेंगा ने 2025 में एशिया में जापान और म्यांमार को लेकर एक भीषण प्राकृतिक आपदा की चेतावनी दी है। उन्होंने भूकंप या सुनामी की भविष्यवाणी की है, जो सैकड़ों मौतों और तटीय शहरों के विनाश का कारण बन सकती है।
वैश्विक आर्थिक पतन
बाबा वेंगा ने 2025 में दुनिया भर में आर्थिक संकट की भी भविष्यवाणी की है जिस से कई देशों का पतन होगा साथ ही बैंकिंग संस्थाओं पर असर पड़ेगा। बेरोजगारी बढ़ जाएगी। राजनीती में भी उथल पुथल देखने को मिलेगी। यह भविष्यवाणी वर्तमान वैश्विक कर्ज संकट और बाजारों में छाई अनिश्चितता को देखते हुए चिंता का विषय बन गई है.
इंसानों का होगा दूसरे ग्रह के लोगों से संपर्क
बाबा वेंगा के मताबिक, 2025 में मानव को इस बात के पूरे संकेत मिल सकते हैं कि पृथ्वी से परे भी दुनिया है। संभावनाएं हैं कि अंतरिक्ष यात्राओं में अभूतपूर्व खोजें होंगी।एलियन से संपर्क संभव हो सकता है।
नई बीमारियां और चिकित्सा में चमत्कार
बाबा वेंगा ने जहाँ ये भविष्वाणी की थी कि तेजी से कई बीमारियां फैलेगी। वहीं दूसरी ओर उन्होंने गंभीर और उम्र जनित रोगों के इलाज में चमत्कारी प्रगति की बात भी कही। नई महामारियां उभर सकती हैं, साथ ही कैंसर, अल्जाइमर जैसी बीमारियों के इलाज में उन्नति हो सकती है.