Bangladesh: आरक्षण की आग में जल रहा बांग्लादेश, 100 से ज्यादा की मौत, राष्ट्रव्यापी कर्फ्यू की घोषणा
- byEditor
- 20 Jul, 2024
इंटरनेट डेस्क। बांग्लादेश भी इस समय आरक्षण की आग में जल रहा हैं, अब तक 100 से अधिक मौते हो चुकी हैं और कई लोग घायल बताए जा रहे है। लगातार प्रदर्शनों को दौर चल रहा है। शुक्रवार को भी पुलिस और सुरक्षा अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों पर गोलियां चलाईं और आंसू गैस के गोले दागे। देशभर में जारी हिंसा में अब तक 105 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।
प्रदर्शनकारी नहीं मान रहे
मीडिया रिपोटर्स की माने तो प्रदर्शनकारी छात्र लगातार इस मामले को बढ़ा रहे है। वहीं नरसिंगडी जिले में एक जेल पर भी धावा बोल दिया और जेल में आग लगाने से पहले सैकड़ों कैदियों को मुक्त करा लिया। इसके बाद प्रधानमंत्री शेख हसीना की सरकार ने बांग्लादेश में राष्ट्रव्यापी कर्फ्यू की घोषणा का आदेश जारी कर दिया है। साथ ही सैनिकों की तैनाती का आदेश दिया है।
इंटरनेट और मोबाइल सेवा बंद
वहीं खबरों की माने तो इंटरनेट और मोबाइल सेवाएं भी बंद कर दी गई हैं। आपको बता दें कि सरकारी नौकरियों में आरक्षण प्रणाली में सुधार की मांग को लेकर छात्र कई दिनों से विरोध-प्रदर्शन कर रहे थे। राजधानी ढाका और कुछ स्थानों पर प्रदर्शन कुछ सप्ताह पहले शुरू हुए थे, लेकिन सोमवार से इनमें तेजी आई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक सीमा रक्षक अधिकारियों ने 1000 से अधिक प्रदर्शनकारियों की भीड़ पर गोलियां चलाईं। ये प्रदर्शनकारी बांग्लादेश टेलीविजन के मुख्यालय के बाहर एकत्र हुए थे। इस मुख्यालय पर एक दिन पहले ही आग लगा दी थी और हमला किया गया था।
pc- tv9, india today,agniban.com