Bank Holiday: मार्च में इतने दिनों के लिए बैंक रहने वाले हैं बंद, देख ले छुट्टियों की पूरी लिस्ट
- byShiv
- 27 Feb, 2025

इंटरनेट डेस्क। मार्च का महीना शुरू होने वाला हैं और इसके साथ ही बैंकों का काम काज भी बढ़ने वाला है। लेकिन इसके साथ ही मार्च में बैंकों की छुट्टियां भी आएगी। अगर आपको भी बैंक से जुड़ा कोई काम हैं तो आप अभी इसे पूरा करले नहीं तो आपको परेशानी उठानी पड़ेगी। यहां हम जानेंगे कि मार्च में किस राज्य में किस दिन बैंक बंद रहेंगे।
शनिवार को रविवार की रहेंगी कुल 7 छुट्टियां
देशभर के सभी बैंक 8 और 22 मार्च को बंद रहेंगे। 8 मार्च को महीने का दूसरा शनिवार पड़ रहा है तो 22 मार्च को महीने का चौथा शनिवार होगा। इसके अलावा, 2, 9, 16, 23 और 30 मार्च को रविवार की वजह से पूरे देश के बैंकों की छुट्टी रहेगी। मार्च में 2 शनिवार और 5 रविवार की कुल 7 छुट्टियां रहेंगी।
कितनी रहेगी छुट्टियां
2 मार्च रविवार होने के कारण सभी बैंकों की साप्ताहिक छुट्टी रहेगी
5 मार्च 2025- पंचायती राज दिवस के अवसर पर पंजाब, सिक्किम और ओडिशा में बैंकों की छुट्टी रहेगी।
7 मार्च 2025- चापचर कुट के अवसर पर मिजोरम में बैंकों की छुट्टी रहेगी।
8 मार्च 2025- महीने के दूसरे शनिवार के कारण देश के सभी बैंक बंद रहेंगे।
9 मार्च 2025- रविवार होने के कारण सभी बैंकों की साप्ताहिक छुट्टी रहेगी।
13 मार्च 2025- होलिका दहन और अट्टुकल पोंगाला के अवसर पर रांची, लखनऊ, कानपुर, देहरादून और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद रहेंगे।
14 मार्च 2025- होली के अवसर पर सभी बैंकों की छुट्टी रहेगी।
15 मार्च 2025- याओसांग के अवसर पर बिहार में बैंक बंद रहेंगे।
16 मार्च 2025- रविवार होने के कारण देश के सभी बैंकों की साप्ताहिक छुट्टी रहेगी।
22 मार्च 2025- इस दिन बिहार दिवस के कारण बिहार में बैंकों की छुट्टी है।
23 मार्च 2025- रविवार होने के कारण सभी बैंकों की साप्ताहिक छुट्टी रहेगी।
27 मार्च 2025- शब-ए-कद्र के अवसर पर जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे।
28 मार्च 2025- जमात उल विदा के अवसर पर जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे।
31 मार्च 2025- रविवार के कारण देश के सभी बैंक बंद रहेंगे।
pc- cgmp.co.in
Disclaimer: This content has been sourced and edited from [news24online.com]