Bank Holiday: जान ले आप भी नवंबर के महीने में कितने दिन रहेंगे बैंक बंद, ये रही पूरी डिटेल

इंटरनेट डेस्क। नवंबर का महीना शुरू होने वाला हैं और उसके साथ ही अगर आपको बैंक से जुड़ा कोई भी काम नवंबर के महीने में आना वाला हैं तो फिर आपको वह काम आज कल में ही कर लेना चाहिए। ऐसा इसलिए की नवंबर के महीने में बैंक में दबाकर छुट्टिया आने वाली हैं और आपके कई काम अटक सकते है। ऐसे में आज जान लेते हैं कि नवंबर में बैंक की कितनी छुट्टियां रहने वाली है। 

1 नवंबर 2024- दिवाली अमावस्या के कारण अगरतला, बेलापुर, बैंगलुरु, देहरादून, गंगटोक, इंफाल, जम्मू, मुंबई, नागपुर, शिलांग, श्रीनगर के बैंक बंद
2 नवंबर 2024 - बलि प्रतिपदा के मौके पर अहमदाबाद, बेलापुर, बैंगलुरु, देहरादून, गंगटोक, जयपुर, कानपुर, मुंबई, नागपुर, लखनऊ के बैंक बंद।
7 नवंबर 2024 - छठ पर्व के अवसर पर कोलकता, पटना, रांची के बैंक बंद
8 नवंबर 2024 - छठ पर्व के कारण पटना, रांची, शिलांग के बैंक बंद रहेंगे।
12 नवंबर 2024 - ईगास-बग्वाल के मौके पर देहरादून के सभी बैंक बंद रहेंगे।
15 नवंबर 2024- गुरु नानक जयंती के अवसर पर अहमदाबाद, बेलापुर,भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, देहरादून, तेलंगाना, ईटानगर, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोहिमा, कोलकता,लखनऊ,मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रायपुर, रांची, श्रीनगर, शिमला के बैंक बंद।
18 नवंबर 2024- कनकदास के कारण बैंगलुरु में बैंक बंद
23 नवंबर 2024- शेंग कुटसेम पर शिलांग के बैंक बंद रहेंगे।

बैंक का साप्ताहिक अवकाश
नवंबर में बैंक 3,10,17, 24 को रविवार के कारण बंद रहेंगे। वहीं, 9 (दूसरा शनिवार) और 23 को चौथा शनिवार के कारण बैंक बंद रहेंगे।

pc- mpbreakingnews.in