Bank Holiday: जाने अब इस महीने में कितने दिन बैंक रहने वाले हैं बंद, लिस्ट देखकर ही जाएं...

इंटरनेट डेस्क। मई का महीना शुरू हो चुका हैं और 2 दिन निकल चुके हैं ऐसे में इस महीने की शुरूआत ही बैंक में छुट्टी से हुई है। वैसे आपको बता दे की अगर आपको इस महीने में बैंक से जुड़ा कोई भी काम हैं तो आप अब कैलेंडर देखेें बिना बैंक नहीं जाएं। भारतीय रिजर्व बैंक की बैंक हॉलिडे लिस्ट देखकर ही घर से निकलें, कहीं ऐसा न हो कि आप ब्रांच में पहुंचे और वहां ताला लटका हुआ नजर आए। तो जानते हैं इस महीने कितने दिन बैंक बंद रहेंगे।

केंद्रीय बैंक की लिस्ट के मुताबिक, मई महीने में कुल 12 दिन बैंकों में छुट्टियां रहेंगी, यानी कोई भी काम नहीं होगा। इनमें दूसरे व चौथे शनिवार के साथ ही रविवार की छुट्टियां भी शामिल हैं

 

तारीख शहर/राज्य
1 मई     लेबर-डे/महाराष्ट्र दिवसमुंबई, बेलापुर, बेंगलुरु, चेन्नई, गुवाहाटी, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, इंफाल, कोच्चि, कोलकाता, नागपुर, पणजी, पटना, तिरुवनंतपुरम
4 मई  रविवार साप्ताहिक अवकाशसभी जगह
9 मईरवींद्रनाथ टैगोर जयंतीकोलकाता में बैंक बंद
10 मईदूसरा शनिवारसभी जगह
11 मईरविवार साप्ताहिक अवकाशसभी जगह
12 मईबुद्ध पूर्णिमाअगरतला, आइजोल, बेलापुर, भोपाल, देहरादून, ईटानगर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रायपुर, रांची, शिमला, श्रीनगर
16 मईराज्य दिवसगंगटोक
18 मईरविवार साप्ताहिक अवकाशसभी जगह
24 मईचौथा शनिवारसभी जगह
25 मईरविवार साप्ताहिक अवकाशसभी जगह
26 मईकाजी नजरुल इस्लाम जयंतीअगरतला
29 मईमहाराणा प्रताप जयंतीशिमला

pc- informalnewz.com

Disclaimer: This content has been sourced and edited from [aaj tak]