Bank Holidays: अप्रैल में SBI Bank इतने दिनों तक रहेंगे बंद, जान ले आप भी उसके कारण

इंटरनेट डेस्क। नया वित्त वर्ष शुरू हो चुका हैं और आज से अप्रैल का महीना भी। ऐसे में नए महीने में बैंक कितने दिन बंद रहेंगे आज ये जानेंगे। ऐसा इसलिए की पूरे देश में हर महीने कुछ ना कुछ त्याहोर और विशेष दिवस आते रहते है। ऐसे मे आरबीआई हर महीने बैंकों की छुट्टी की पहले ही घोषणा कर देता हैैं तो आज जानते हैं अप्रैल महीने की छुट्टियों के बारे में।

बता दें की अप्रैल के महीने में भारत में बैंक 14 दिनों के लिए बंद रहेंगे। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर अप्रैल के महीने में एक अप्रैल के अलावा कौन कौन से दिन बैंक बंद रहने वाले हैं।

अप्रैल में इन दिनों में बैंक रहेंगे बंद

1 अप्रैल एनुअल क्लोजिंग की वजह से बैंक बंद हैं
5 अप्रैल - बाबू जगजीवन राम के जन्मदिन/जुमात-उल-विदा के कारण, तेलंगाना और जम्मू में बैंक बंद रहेंगे।
9 अप्रैल - महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, मणिपुर, गोवा, जम्मू और श्रीनगर में बैंक गुड़ी पड़वा/उगादी महोत्सव/तेलुगु नव वर्ष दिवस/साजिबू नोंगमापानबा /प्रथम नवरात्र की वजह से बंद रहेंगे
10 अप्रैल बोहाग बिहू/चेइराओबा/बैसाखी/बीजू त्योहारों के कारण त्रिपुरा, असम, मणिपुर, जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे
15 अप्रैल - इस दिन, बोहाग बिहू और हिमाचल दिवस के कारण बैंक असम और हिमाचल प्रदेश में बैंक बंद रहेंगे
16 अप्रैल - राम नवमी के अवसर पर गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, उड़ीसा, चंडीगढ़, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, हिमाचल प्रदेश में बैंक बंद रहेंगे
20 अप्रैल - गरिया पूजा उत्सव के लिए त्रिपुरा में बैंकों की शाखाएं बंद रहेंगी
रेगूलर बैंक होलिडे
दूसरा शनिवार - 13 अप्रैल को बैंक बंद रहेंगे
चौथा शनिवार - 27 अप्रैल को बैंक बंद रहेंगे
रविवार को बैंक अवकाश - 7, 14, 21 और 28 अप्रैल को

pc- zee business