Bank Loan: होम लोन लेने से पहले इन बातों का जरूर रखें ध्यान, नहीं तो पड़ जाएंगे आप भी मुसीबत में

इंटरनेट डेस्क। आपका भी सपना होगा की आपका भी घर हो और उसके लिए आप कई जतन करते है। ऐसे में नया घर खरीदने के लिए आप लोन लेते हैं ओर कही से पैसा इकट्ठा करते है। लेकिन क्या आपको यह पता हैं कि आप जो लोन लेते है उसको लेने के लिए आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए। 

मिलता हैं कई बैंकों से लोन
आजकल वैसे बहुत सी बैंक और नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनियां भी होम लोन मुहैया करवाती हैं। होम लोन लेते वक्त लोगों को कुछ चीजों का ध्यान रखना जरूरी होता है, जो होम लोन लेते वक्त आपके फायदे की साबित होती हैं। इनको नजरअंदाज करने से आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है तो चलिए आपको बताते हैं कौन सी है यह चीजें।

इन बातों का रखें ध्यान
सबसे जरूरी चीज होती है ब्याज दर,  ब्याज दर के हिसाब से ही आपके होम लोन की ईएमआई बनती है। अगर आपके होम लोन की ब्याज दर ज्यादा होगी तो आपको ज्यादा ईएमआई चुकानी होगी। होम लोन लेते वक्त आपको लोन का टेन्योर यानी उसकी अवधि भी सही से चेक कर लेनी चाहिए, होम लोन की प्रोसेसिंग फी भी एक जरूरी चीज होती है जो आपको होम लेने से पहले ही चेक करनी जरूरी होती है।

pc- homefirstindia.com