Bank Safety Feature: अब इस बैंक ने किया नया सेफ्टी फीचर लॉन्च, मिलेगी नई सुविधाएं

इंटरनेट डेस्क। अगर आपका खाता भी आईसीआईसीआई बैंक में हैं और आप भी यहां से लेन देन करते हैं तो फिर ये खबर आपके लिए काम की हो सकती हैं जी हां  आप भी अकाउंट की सेफ्टी को लेकर परेशान रहते हैं तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल, आईसीआईसीआई बैंक ने अपने ग्राहकों की सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए नया सेफ्टी फीचर लॉन्च किया है।

इस फिचर की मदद से आपके अकाउंट से कोई तीसरा व्यक्ति छेड़छाड़ नहीं कर सकता है।  बैंक ने स्मार्टलॉक लॉन्च किया है। यह एक सेक्योरिटी मेजर है। इससे बैंक के ग्राहक फोन या ई-मेल के जरिए कस्टमर सर्विस आफिसर की मदद लिए बिना, कई बैंकिंग सेवाओं को तुरंत लॉक-अनलॉक कर सकते है।

बता दें, स्मार्टलॉक सुविधा अनुसूचित स्थायी निर्देशों और ई-मैंडेट्स को तब भी लागू करने की अनुमति देती है, जब ग्राहक द्वारा बैंकिंग सेवा को लॉक किया जाता है।

pc- goodreturns.in