BEL Recruitment 2026: 119 ट्रेनी इंजीनियर वैकेंसी के लिए नोटिस जारी, अभी करें अप्लाई
- byvarsha
- 05 Jan, 2026
PC: kalingatv
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) ने अलग-अलग फील्ड में टेम्पररी बेसिस पर 119 ट्रेनी इंजीनियर पोस्ट पर भर्ती के लिए एलिजिबल कैंडिडेट्स से एप्लीकेशन मंगाए हैं। इंटरेस्टेड एप्लीकेंट BEL की ऑफिशियल वेबसाइट www.bel-india.in पर वैकेंसी के लिए अप्लाई कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन जारी है और विंडो 9 जनवरी, 2026 तक खुली रहेगी।
वैकेंसी डिटेल्स
कुल पोस्ट-119
ट्रेनी इंजीनियर-I
इलेक्ट्रॉनिक्स – 65 (जनरल कैटेगरी के लिए 30, OBC के लिए 20, EWS के लिए 4, SC के लिए 7, और ST के लिए 4)।
कंप्यूटर साइंस – 6 (EWS के लिए 3 और ST कैटेगरी के लिए 3)
मैकेनिकल इंजीनियरिंग – 37 (जनरल के लिए 15, OBC के लिए 10, EWS के लिए 3, SC के लिए 6, और ST के लिए 3)
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग – 8 (जनरल के लिए 4, OBC के लिए 2, EWS के लिए 1, और SC कैटेगरी के लिए 1)
केमिकल इंजीनियरिंग – 1 पोस्ट सिर्फ जनरल कैटेगरी के लिए रिज़र्व है
ट्रेनी ऑफिसर-I (फाइनेंस) – 2 (1 SC के लिए और 1 EWS कैंडिडेट के लिए रिज़र्व है)
एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया:
इन वैकेंसी के लिए अप्लाई करने के लिए, कैंडिडेट के पास किसी मान्यता प्राप्त इंस्टीट्यूशन, यूनिवर्सिटी, या कॉलेज से संबंधित सब्जेक्ट में चार साल की B.E., B.Tech., या B.Sc. इंजीनियरिंग डिग्री होनी चाहिए।
एज लिमिट
कैंडिडेट की एज लिमिट 1 जनवरी, 2026 को मैक्सिमम एज लिमिट 28 साल से ज़्यादा नहीं होनी चाहिए। यह एज लिमिट सभी जनरल और EWS कैटेगरी के कैंडिडेट के लिए लागू है। दूसरी कैटेगरी के लिए नियमों के मुताबिक छूट है।
सिलेक्शन प्रोसेस:
सिलेक्शन प्रोसेस पूरी तरह से लिखित परीक्षा पर आधारित होगा। यह परीक्षा भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड, गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश) में होगी। कैंडिडेट्स की स्क्रीनिंग की जाएगी और एप्लीकेशन फॉर्म में दी गई जानकारी के आधार पर फाइनल सिलेक्शन किया जाएगा।
एप्लीकेशन फीस
एप्लीकेंट्स को 150 रुपये की एप्लीकेशन फीस देनी होगी, साथ में 18% GST भी देना होगा। SC, ST, और PwBD कैटेगरी के कैंडिडेट्स को फीस देने से छूट है। फीस सिर्फ SBI Collect के ज़रिए ऑनलाइन देनी होगी।
कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वे फीस देते समय वही मोबाइल नंबर और ईमेल ID डालें जो एप्लीकेशन फॉर्म में दी गई है।





