भजनलाल सरकार का महिला दिवस पर बड़ा तोहफा, जानें क्या मिलेगा महिलाओं को
- byrajasthandesk
- 06 Mar, 2025

राजस्थान सरकार हर साल की तरह इस बार भी अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं और बालिकाओं को खास तोहफा देने जा रही है। 8 मार्च को महिलाएं और बालिकाएं राजस्थान रोडवेज की बसों में मुफ्त यात्रा कर सकेंगी। इसके अलावा, महिला दिवस पर राज्य के पर्यटन स्थलों पर भी महिलाओं के लिए मुफ्त प्रवेश की व्यवस्था की गई है।
महिलाएं 8 मार्च को रोडवेज में फ्री यात्रा कर सकेंगी
8 मार्च, अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर राजस्थान रोडवेज की बसों में महिलाएं और बालिकाएं मुफ्त यात्रा का लाभ उठा सकेंगी। रोडवेज अध्यक्ष शुभ्रा सिंह ने इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए हैं। यह सुविधा 8 मार्च को रात 12 बजे से लेकर रात 11:59 बजे तक मिलेगी। महिलाएं और बालिकाएं राज्य की सीमा के भीतर रोडवेज की साधारण और एक्सप्रेस बसों में यात्रा कर सकेंगी (एसी और वोल्वो बसें इस छूट से बाहर रहेंगी)।
राज्य सीमा के भीतर मिलेगी छूट
रोडवेज के प्रबंध निदेशक पुरुषोत्तम शर्मा ने बताया कि यह सुविधा केवल राज्य की सीमा के भीतर ही लागू होगी। उदाहरण के तौर पर, यदि कोई महिला जयपुर से दिल्ली जा रही है, तो वह जयपुर से लेकर राजस्थान के अंतिम बस स्टॉप तक मुफ्त यात्रा कर सकेगी। राज्य की सीमा के बाहर जाते ही, दिल्ली तक का टिकट अलग से लेना होगा।
पर्यटन स्थलों पर भी मिलेगी फ्री एंट्री
महिला दिवस पर केवल यात्रा ही नहीं, बल्कि राज्य के विभिन्न पर्यटन स्थलों पर भी महिलाओं को मुफ्त प्रवेश मिलेगा। राजस्थान के पर्यटन स्थल, जो फिलहाल सीजन में हैं, पर महिलाएं इस दिन मुफ्त घूम सकेंगी। पुरातत्व विभाग के निदेशक ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं।
यह परंपरा पिछले कई सालों से जारी है, और इस बार भी राजस्थान सरकार महिलाओं के प्रति अपनी सकारात्मक पहल जारी रखेगी।