Bhauma Pradosh 2025: आज हैं शिवजी की पूजा के लिए विशेष दिन, मंगल की शांति के लिए करें आप भी ये उपाय

इंटरनेट डेस्क। सावन का पवित्र महीना चल रहा हैं और इस महीने में भोलेनाथ की पूजा का विशेष योग रहता है। वसे इस महीने में कई व्रत और त्योहार आते है। ऐसे में आज सावन महीने का भौम प्रदोष व्रत भी है। यह व्रत शिवजी का सबसे प्रिय व्रत है और इस दिन उन्हीं की पूजा की जाती है। श्रावण मास शिव का महीना है और इसमें भौम प्रदोष का संयोग बनना अत्यंत विशेष है।

करें आप भी मंगल की शांति के उपाय
इस दिन मंगल की शांति के उपाय करने चाहिए। जिन लोगों की जन्मकुंडली में मंगल कमजोर होकर बुरे परिणाम दे रहा है, उन्हें इस दिन कुछ विशेष उपाय करने चाहिए।

मांगलिक हैं तो

जन्मकुंडली मंगलीक है। अर्थात् उसकी कुंडली में मंगल 1, 4, 7, 8 या 12वें स्थान में से किसी में बैठा हुआ है तो उसकी कुंडली मंगलीक होती है। ऐसे जातक को भौम प्रदोष के दिन शिवजी का अभिषेक करने के साथ उनका भात पूजन करना चाहिए। शिवजी को भात चढ़ाएं। लाल पुष्पों से पूजन करें।

शिवजी को केसर की खीर का नैवेद्य लगाएं
जन्म कुंडली में मंगल वक्री हो, राहु-केतु के साथ बैठकर अंगारक योग बना रहा हो तो ऐसे जातक को भौम प्रदोष के दिन शिवजी का अभिषेक केसर के दूध से करें। शिवजी को केसर की खीर का नैवेद्य लगाएं और उन्हें लाल फलों अनार, सेब आदि का भी भोग लगाएं।

pc- ndtv.in

Disclaimer: This Content Has Been Sourced And Edited From oneindia.com