Bihar: ब्रेन ट्यूमर पीड़िता को जबरन पिलाई शराब, 6 लोगों ने घंटों घंटों लगातार किया गैंगरेप, उठती उसके पहले ही दूसरा हो जाता....अब...

इंटरनेट डेस्क। बिहार के पूर्णिया में एक ऐसा मामला सामने आया हैं जो आपको हिलाकर रख देगा। यह मामला गैंगरेप का हैं, शहर के नेवालाल चौक से अगवा युवती को 20 किमी दूर बैरियर चौक में ले जाकर 6 लोगों ने गैंगरेप किया, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम पीड़िता के रेस्क्यू के लिए मौका-ए-वारदात पर पहुंची, यह घटना 10 जनवरी की बताई जा रही है। पीड़िता पुलिस से कार्रवाई की गुहार लगा रही है, आरोपियों की हैवानियत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पेशे से आर्केस्ट्रा कलाकार ने पहले पीड़िता को शराब पिलाई गई और फिर डांस कराया गया। फिर बारी-बारी से सभी ने उसके साथ गैंगरेप किया।

शरीर पर नाखून के जख्म
पीड़िता पुलिस के सामने बिलख-बिलख कर रोते हुए कह रही है कि इसने बहुत मारा है, मेरे साथ गलत किया है, इसको लेकर चलिए, पीड़िता ने पुलिस से ये भी कहा कि आरोपी  कह रहा था कि गोली मार देंगे, वह अपने शरीर पर नाखून के जख्म दिखाते हुए कहती है कि सर, मुझे बहुत मारा है, मुझे ब्रेन ट्यूमर भी है।

मुख्य आरोपी गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार पीड़िता के पिता इस दुनिया मे नहीं हैं, पति छोड़कर चला गया, बेसहारा मां और एक बच्चे की देखभाल की जिम्मेदारी कंधों पर लिए वह छोटे से कस्बे से निकलकर पूर्णिया शहर तक पहुंची, जबकि वह खुद ब्रेन -ट्यूमर से जूझ रही है। जीने के लिए पैसों की जरूरत थी, नौकरी नहीं मिली तो मजबूरन वह ऑर्केस्टा की डांसर-सिंगर बन गई। गैंगरेप के मुख्य आरोपी मो जुनैद को पुलिस ने घटनास्थल से गिरफ्तार कर लिया है, वहीं पीड़िता का इलाज राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है।

pc- steadyhealth.com