Bihar Elections 2025: जदयू ने 44 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट की जारी, सभी 101 सीट पर उतारे अपने प्रत्याशी
- byShiv
- 16 Oct, 2025

इंटरनेट डेस्क। बिहार में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं और ऐसे में राजनीतिक पार्टियां अपने अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा में लगी है। ऐसे में एनडीए गठबंधन में शामिल पार्टियों में भाजपा ने 101 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। तो वहीं अब नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल (यूनाइटेड) ने गुरुवार को दूसरी लिस्ट जारी कर 44 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है, जिसमें 9 महिलाएं और 4 मुस्लिम उम्मीदवार शामिल हैं।
इसके साथ ही जेडीयू ने बाहुबली आनंद मोहन के बेटे चेतन आंनद को नबीनगर से चुनावी मैदान में उतारा है, इससे पहले जेडीयू ने पहली लिस्ट में 57 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया था, इसके साथ ही जेडीयू ने अपनी सभी 101 सीट पर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो जेडीयू ने गोपाल मंडल का टिकट काट दिया है, उनकी जगह पार्टी ने बुलो मंडल को टिकट दिया है।
pc- india today