Bihar: प्रशांत किशोर ने पार्टी के ऐलान के साथ ही कर दी बड़ी घोषणा, हमारी सरकार बनी तो 1 घंटे में हटा देंगे शराबबंदी

इंटरनेट डेस्क। देश के बड़े चुनावी रणनीतिकार माने जाने वाले प्रशांत किशोर अब नेता बन चुके है। उन्होंने पटना के वेटनरी ग्राउंड में औपचारिक रूप से अपनी सियासी पार्टी को लॉन्च कर दिया है। मीडिया रिपोटर्स की माने तो प्रशांत किशोर ने अपनी पार्टी का नाम जन सुराज पार्टी रखा है। इस पार्टी के आ जाने से बिहार में कुछ बदलाव तो होगा और वो ये की जेडीयू, आरजेडी और बीजेपी के साथ साथ कांग्रेस के वोट भी कटेंगे। 

पार्टी बनाने के साथ ही बड़ी घोषणा
हालांकि बिहार में अभी चुनावों में बड़ा समय हैं, लेकिन प्रशांत किशोर ने वक्त सही चुना हैं, ताकी चुनाव के समय उन्हें पार्टी के लिए काम करने का मौका मिल सके। बता दें कि पार्टी बनाने के साथ ही प्रशांत किशोर ने ऐलान किया है कि उनकी सरकार बनी तो शराबबंदी को हटा दिया जाएगा। प्रशांत किशोर पहले ही साफ कर चुके हैं कि बिहार में 2025 में होने वाले विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी।

क्या बोले प्रशांत किशोर
मीडिया रिपोटर्स की माने तो पार्टी को लॉन्च करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा, जन सुराज अभियान 2-3 सालों से चल रहा है, लोग पूछ रहे हैं कि हम पार्टी कब बनाएंगे। हम सभी को भगवान का शुक्रिया अदा करना चाहिए, आज चुनाव आयोग ने आधिकारिक तौर पर जन सुराज को जन सुराज पार्टी के रूप में स्वीकार कर लिया है। इस मौके पर प्रशांत किशोर ने कहा कि अगर प्रदेश में हमारी सरकार बनी तो एक घंटे के अंदर शराब बंदी की नीति को उखाड़कर फेंक देंगे। उन्होंने कहा, अगर बिहार में विश्वस्तरीय शिक्षा व्यवस्था बनानी है तो अगले 10 साल में 5 लाख करोड़ रुपये की जरूरत होगी। जब शराबबंदी हटेगी तो वह पैसा बजट में नहीं जाएगा और न ही नेताओं की सुरक्षा के लिए इस्तेमाल किया जाएगा और न ही इसका उपयोग सड़क, पानी और बिजली के लिए किया जाएगा। इसका उपयोग केवल बिहार में नई शिक्षा व्यवस्था बनाने के लिए किया जाएगा।

pc- jagran