Bilaspur train accident: मालगाड़ी से टकराई ट्रेन, अब तक 11 लोगों की मौत, 20 से ज्यादा यात्री घायल

इंटरनेट डेस्क। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में मंगलवार देर शाम एक भीषण ट्रेन हादसा हो गया। इस हादसे में गेवरा रोड से बिलासपुर जा रही पैसेंजर ट्रेन  एक खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई। इस हादसे में मरने वालों की तादाद बढ़कर 11 हो गई है, जबकि 20 यात्री घायल हुए हैं। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने हादसे के पीछे की वजह सिग्नल ओवरशूट बताया है। घायलों को बिलासपुर के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है और बचाव कार्य जारी है।

कहा हुआ हादसा
मीडिया रिपोटर्स की माने तो बिलासपुर-कटनी खंड पर यह टक्कर हुई, जिससे ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गए और इस मार्ग पर रेल यातायात बाधित हो गया। हादसे के बाद अधिकारियों ने बताया कि शुरुआती जांच से पता चला है कि एमईएमयू लोकल ट्रेन ने सिग्नल को नजरअंदाज किया और खड़ी मालगाड़ी के पिछले हिस्से में जा टकराई।

सीएम ने क्या कहा
मीडिया रिपोटर्स की माने तो छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया और इसे बेहद दुखद बताया, उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि उन्होंने बिलासपुर जिला कलेक्टर से बात की है और तत्काल राहत एवं सहायता के निर्देश दिए हैं, रेलवे प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को 5 लाख रुपये, और मामूली रूप से घायल यात्रियों को 1 लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की है।

pc-aaj tak