Birthday Special: बचपन में ही बॉबी देओल ने दिखा दिया था अपने अभिनय का जलवा, जानें उनसे जुड़ी ये रोचक बातें

इंटरनेट डेस्क। बॉलीवुडके जाने-मानेअभिनेता बॉबी देओलका आज जन्मदिन है। 57 वर्ष केहो चुके बॉबी देओल का जन्म आज ही के दिन यानी 27 जनवरी 1969 पंजाबी जाट परिवारमें हुआ। वह बॉलीवुडके दिग्गज अभिनेताधर्मेंद्र के छोटेपुत्र हैं।  

धर्मेंद्र के दिेग्गज अभिनेता होने के कारण बॉबी देओल को बचपन में ही फिल्म में काम करने का मौका मिल गया। उन्होंने साल 1977 में फिल्म धरम वीरमें एक बालकलाकार के रूपमें काम किया। बतौरमुख्य अभिनेता बॉबीदेओल की पहली फिल्म साल  1995 मेंआई बरसात थी। इसी फिल्म से बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार ट्विकल खन्नाने भी अपना बॉलीवुड कॅरियर शुरू किया। इस फिल्म के लिए वह सर्वश्रेष्ठपुरुष पदार्पण केलिए फिल्मफेयर पुरस्कार जीतने में सफल हुए।

 इसके बाद उन्होंने गुप्त (1997), सोल्जर (1998), बादल (2000), बिच्छू (2000), अजनबी (2001) और हमराज (2002) , अपने (2007), यमला पगलादीवाना (2011), रेस 3 (2018) और हाउसफुल 4 (2019) में अपने अभिनय का जलवा दिखाया। वर्ष 2023 में प्रदर्शित फिल्म एनिमलमें बॉबी देओल का शानदार अभिनय देखने को मिला है। 

PC: prabhatkhabar