अजबः $ex के दौरान आवाजें क्यों निकालती हैं महिलाएं? जान लेंगे गहरे राज को तो रह जाएंगे दंग....

इंटरनेट डेस्क। आपने कई बार हॉलीवुड फिल्मों में या फिर एडल्ट मूवी में देखा होगा की कपल सेक्स कर रहा होता है इस दौरान महिला आह, आउच और सिसकियां निकालती है। लेकिन इसका क्या कारण हैं आज तक शायद आपको भी पता नहीं होगा। इसके बारे में कई शोध भी हुए है। ऐसे में आज हम भी यह जानने की कोशिश करेंगे आखिरकार महिलाए इस सेक्स के दौरान इस तरह की आवाज क्यों करती है। 

क्या कहती है रिसर्च
यूनिवर्सिटी ऑफ लैंकशेर और यूनिवर्सिटी ऑफ लीड्स में हुए शोधों के मुताबिक सेक्स के दौरान महिलाएं अक्सर ज्यादा आवाज निकालती हैं। वे ऐसा इसलिए करती हैं ताकि उनके साथी बेहतर ऑर्गजम पा सकें। 18 से 48 साल की ऐक्टिव महिलाओं पर किए गए शोध के बाद यह बात सामने आई कि महिलाओं को फोरप्ले और दूसरी गतिविधियों के दौरान ऑर्गजम मिल जाता है और सेक्स के दौरान वह अपने साथी को क्लाइमेक्स पर पहुंचाने के लिए आवाजें निकालती हैं।

इसलिए निकालते हैं आवाजें

मीडिया रिपोटर्स की माने तो रिसर्च में 66 फीसदी महिलाओं ने यह बात मानी कि आवाजें निकालने से उनके साथी का इजैकुलेशन जल्दी होता है। वहीं 92 फीसदी ने माना कि आवाजें निकालने से सेक्शुअल गतिविधि के दौरान उनका और उनके पार्टनर का आत्मविश्वास बढ़ता है। 

ये बताए वैज्ञानिक कारण
महिलाएं साथी को यह बताने के लिए आवाज करती हैं कि जो चल रहा है, उसे पसंद कर रहे हैं या फिर उनके ऐक्ट से उन्हें अच्छा लगा।

उत्तेजना बढ़ाने के लिए
आवाजें निकालना या साथी की आवाज सुनना उत्तेजना को बढ़ाता है।

खुशी को बढ़ाना
शोधकर्ताओं का मानना है कि सेक्स के दौरान आवाजें निकालकर मिलने वाली खुशी को बढ़ाने के लिए अपने आप ही आवाजें निकालते हैं। सांयंटिस्ट्स ने इसे हेडॉनिक ऐम्प्लिफिकेशन का नाम दिया।

pc- healthshots.com

Disclaimer: This content has been sourced and edited from [navbhart]