BJP: अमित मालवीय ने कहा राहुल गांधी बोल रहे पाक की भाषा, कर दी असीम मुनीर से राहुल की तुलना
- byShiv
- 20 May, 2025

इंटरनेट डेेस्क। ऑपरेशन सिंदूर को लेकर भाजपा के आईटी सेल चीफ अमित मालवीय ने राहुल गांधी पर निशाना साधा है। उन्होंने एक फोटो पोस्ट करते हुए कांग्रेस के दिग्गज नेता पर निशाना साधा है। जिसमें में आधा फोटो राहुल गांधी है, जबकि आधा फोटो पाकिस्तान के सेना प्रमुख असीम मुनीर का है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो इस फोटो को पोस्ट करते हुए अमित मालवीय ने कहा कि राहुल गांधी पाकिस्तान की भाषा भोल रहे हैं। अमित मालवीय ने लिखा कि यह आश्चर्य की बात नहीं है कि राहुल गांधी पाकिस्तान और उसके हितैषियों की भाषा बोल रहे हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री को ऑपरेशन सिंदूर के लिए बधाई नहीं दी। बीजेपी आईटी सेल चीफ ने आगे लिखा कि इसके बजाय, राहुल गांधी बार-बार पूछते हैं कि हमने कितने जेट खो दिए।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो मालवीय ने कहा कि मजे की बात यह है कि उन्होंने एक बार भी यह नहीं पूछा कि संघर्ष के दौरान कितने पाकिस्तानी जेट मार गिराए गए, या भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तानी एयरबेस पर बमबारी के दौरान कितने विमान अपने हैंगर में खड़े रहते हुए नष्ट हो गए।
pc- x.com