BJP: राहुल गांधी पर अमित शाह का निशाना, कहा-जम्मू कश्मीर में जो आप आइसक्रीम खा रहे हैं और बाइक चला रहे हैं वो मोदी की देन हैं

इंटरनेट डेस्क। जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं और इसकों लेकर चुनाव अभियान भी शुरू हो चुका हैं। ऐसे में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सोमवार को चु नाव प्रचार करने पहुंचे और कहा कि जम्मू कश्मीर में आतंकवाद को फिर से मजबूत करने के प्रयास किए जा रहे हैं लेकिन केंद्र शासित प्रदेश में इसे इतना नीचे दफन कर दिया जाएगा कि यह कभी बाहर न आ सके।

राहुल गांधी पर साधा निशाना
मीडिया रिपोटर्स की माने तो इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की हालिया जम्मू-कश्मीर यात्रा पर कटाक्ष भी किया और कहा कि विपक्ष के नेता वहां आइसक्रीम खा रहे हैं और बाइक चला रहे हैं, क्योंकि एनडीए सरकार ने इस क्षेत्र को सुरक्षित बना दिया है। जम्मू-कश्मीर के रामबन में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा, हमने कश्मीर को सुरक्षित बना दिया है। तभी आज राहुल बाबा कश्मीर में बाइक चला रहे हैं और लाल चौक पर आइसक्रीम का आनंद लेते हुए मोदी जी को गाली देते हैं। 

कांग्रेस सरकार में नहीं था संभव
मीडिया रिपोटर्स की माने तो अमित शाह ने कहा कि राहुल बाबा, आप मोदी जी को गाली दे रहे हैं, लेकिन आपकी सरकार में ऐसा संभव नहीं था। मोदी जी ने आतंकवाद को मिट्टी में गाड़ दिया है। शाह ने कहा कि अगर आपकी सरकार रहती तो आप ना तो आइसक्रीम खा पाते और न ही बाइक चला पाते। अमित शाह पिछले महीने जम्मू-कश्मीर में राहुल गांधी की यात्रा के एक वीडियो का जिक्र कर रहे थे, जिसमें कांग्रेस सांसद श्रीनगर के लाल चौक पर डिनर के बाद एक आइसक्रीम पार्लर से बाहर निकलते हुए दिखाई दे रहे थे। इससे पहले अपनी भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान राहुल गांधी लद्दाख में बाइक चलाते हुए देखे गए थे।

pc- ani news,abp news, carandbike.com