BJP: कौन होगा भाजपा का अगला राष्ट्रीय अध्यक्ष, तलाश हुई तेज, इन नामों में से एक पर लग सकती हैं मुहर

इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनावों के बाद मोदी सरकार का गठन हो चुका हैं और उसके साथ ही भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मंत्रिमंडल में शामिल हो चुके है। ऐसे में अब बीजेपी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष की खोज तेज हो चुकी है। जेपी नड्डा के केंद्रीय मंत्रिमंडल में जाने के बाद ये बात साफ हो गई है कि अब किसी नए चेहरे को बीजेपी का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना जाएगा। वैसे तो रेस में कई नाम शामिल है। लेकिन किसके सिर ये ताज सजेगा ये बड़ी बात है। 

बीजेपी अध्यक्ष की रेस में कौन
वैसे तो अभी नड्डा के पास ही ये जिम्मेदारी है, लेकिन अब अब वो मंत्री मंडल में हैं तो यह तो तय हैं कि वो इस पद को छोड़ेंगे और ऐसे में पार्टी को किसी एक नेता को इस पद के लिए चुनना पड़ेगा। ऐसे में देश की सबसे बड़ी पार्टी के अध्यक्ष बनाए जाने के लिए विनोद तावड़े के नाम की भी चर्चा की जा रही है। वर्तमान में वह बीजेपी के महासचिव हैं, महाराष्ट्र सरकार में मंत्री रह चुके तावड़े को बीएल संतोष के बाद सबसे ज्यादा प्रभावशाली महासचिव माना जाता है।

ओबीसी वर्ग से भी आ सकता हैं
वैसे जो एक और नाम हैं वो हैं बीजेपी ओबीसी मोर्चा चीफ के लक्ष्मण का। लक्ष्मण तेलंगाना से आते हैं और ये वही राज्य है, जहां बीजेपी आंध्र प्रदेश के बाद दक्षिण में सबसे ज्यादा ध्यान दे रही है। लक्ष्मण तेलंगाना बीजेपी अध्यक्ष भी रह चुके हैं।

सुनील बंसल भी रेस में
वहीं खबरे यह भी हैं कि बीजेपी अध्यक्ष की रेस में सुनील बंसल का नाम भी है।  जो वर्तमान में महासचिव हैं, साथ ही साथ वह पश्चिम बंगाल, तेलंगाना और ओडिशा जैसे तीन राज्यों के इंचार्ज भी हैं। 

ओम माथुर भी आ सकते हैं 
वैसे एक बड़ा नाम ओम माथुर का भी चल रहा है। राजस्थान से राज्यसभा सदस्य और भैरों सिंह शेखावत के शिष्य है। ओम माथुर भी बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने की दौड़ में हैं। वह आरएसएस के प्रचारक रहे हैं और पीएम मोदी के गृह राज्य गुजरात के प्रभारी भी रह चुके हैं।

pc- news18,jansatta,news18, aaj tak, aaj tak