BMCM: अक्षय-टाइगर की फिल्म की हालात खराब, 15 दिनों में कमाएं सिर्फ इतने से रुपए
- byEditor
- 25 Apr, 2024
इंटरनेट डेस्क। किसी ने सोचा नहीं था की अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म बड़े मियां छोटे मियां का हर्ष ये होगा। जी हां सोचा तो यह जा रहा था की ये फिल्म सुपर डूपर हिट होगी, लेकिन फिल्म की हालात खराब है। डायरेक्टर अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी इस फिल्म को रिलीज हुए पूरे 16 दिन हो गए हैं।
बता दें की इस फिल्म ने 10 अप्रैल यानी ईद के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। इस मूवी में पहली बार दर्शकों को एक साथ अक्षय और टाइगर के एक्शन को एंजॉय करने का मौका मिला। लेकिन कमाई बहुत कम हुई। बता दें की फिल्म के बुधवार के आंकड़े भी सामने आ चुके हैं। इस हिसाब से फिल्म पूरी तरह से फ्लॉप होती नजर आ रही है।
ऐसे में अब इस फिल्म के 15वें दिन के कलेक्शन आ चुके हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने बुधवार को 0.8 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। ऐसे में अब फिल्म की कमाई 57.65 करोड़ रुपये हो गई है।
PC- jagran