Britain: किएर स्टार्मर बने ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री, कहा- सब कुछ फिर से शुरू करने का समय
- byEditor
- 06 Jul, 2024
इंटरनेट डेस्क। ब्रिटेन को किएर स्टार्मर के रूप में अपना नया प्रधानमंत्री मिल गया है। लेबर पार्टी के नेता जीत के बाद अपनी पत्नी विक्टोरिया के साथ अपने आधिकारिक आवास 10 डाउनिंग स्ट्रीट पहुंच गए हैं। आधिकारिक आवास पर अपने पहले भाषण के दौरान स्टार्मर ने कहा कि देश ने बदलाव के लिए वोट किया है और यह समय सब कुछ फिर से शुरू करने का है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो ब्रिटेन की 650 संसदीय सीटों में से 648 के रिजल्ट्स आ चुके हैं जिसमें लेबर पार्टी को 412 सीटों पर बढ़त मिली है और कंजर्वेटिव पार्टी महज 121 सीटों पर ही जीत हासिल कर सकी है। इस चुनाव में हार के बाद ऋषि सुनक ने सरकारी आवास छोड़ दिया है।
जानकारी के अनुसार ऋषि सुनक ने बतौर प्रधानमंत्री अपने आखिरी भाषण में अपनी पार्टी के बेहद खराब प्रदर्शन की जिम्मेदारी ली. इसके बाद उन्होंने ब्रिटेन के किंग को अपना इस्तीफा सौंप दिया है।
pc- aaj tak