BSP: मायावती ने दो महीने में ही फिर से भतीजे आकाश को घोषित किया उत्तराधिकारी, अब चल रही ये तैयारी
- byShiv sharma
- 24 Jun, 2024
इंटरनेट डेस्क। बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को एक बार फिर अपना उत्तराधिकारी घोषित कर दिया है। लोकसभा चुनावों की शुरूआत में मायावती ने आकाश को अनमैच्योर बताकर से पद वापस ले लिया था, लेकिन अब एक बार फिर से उन्हें दोबारा बहुजन समाज पार्टी का राष्ट्रीय संयोजक भी बना दिया गया है। एक दिन पहले ही आकाश को उत्तराखंड उपचुनाव के लिए पार्टी का स्टार प्रचारक बनाया गया था। उनका नाम लिस्ट में मायावती के बाद दूसरे नंबर पर था।
बैठक में लिया फैसला
मीडिया रिपोटर्स की माने तो मायावती ने रविवार को लखनऊ में बसपा के सभी प्रदेश प्रमुखों के साथ समीक्षा बैठक की, जिसमें आकाश आनंद भी मौजूद थे। मीडिया रिपोटर्स की माने तो बैठक के दौरान आकाश आनंद ने बुआ मायावती का पैर छूकर आशीर्वाद लिया। यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने भतीजे के सिर पर प्यार से हाथ रखकर दुलारा और पीठ थपथपाई। बता दें कि लोकसभा चुनाव के दौरान मायावती ने अपने एक फैसले से सभी को चौंका दिया था। उन्होंने भतीजे आकाश आनंद को अपरिपक्व बताकर पार्टी के नेशनल कोऑर्डिनेटर पद से हटा दिया था।
अब फिर से चौंकाया
बता दें की मायावती का ये फैसला फिर से चौंकाने वाला है। लोकसभा चुनाव में उन्होंने भतीजे को परिपक्व होने तक अपना उत्तराधिकारी बनाने से भी मना कर दिया था। दरअसल, लोकसभा चुनाव के दौरान आकाश आनंद बसपा की कई सार्वजनिक रैलियों में काफी अक्रामक नजर आए थे उनके कुछ भाषणों की काफी चर्चा हुई थी, जिसमें उन्होंने अपने विरोधियों पर तीखी टिप्पणियां की थीं। इसके बाद मायावती ने ये फैसला लिया था और अब फिर मायावती ने आकाश पर भरोसा जताकर चौंका दिया है। बता दें की बसपा यूपी में अब उपचुनाव लड़ने की तैयारी में है।
उपचुनाव लड़ेगी बसपा
बता दें की हाल ही हुए लोकसभा चुनावों में यूपी में कई विधानसभा सीेटे खाली हुई है। ऐसे में यहां आने वाले छह महीने में विधानसभा उपचुनाव होने है। ऐसे में पार्टी यहां से एक बार फिर से उपचुनावों में उतरने की तैयारी कर रही है।
pc- abp news,abp news,india today, business--standard-com, thehindu-com