Rajasthan Budget 2024: दिया कुमारी ने किया बजट पेश, 5000 हजार करोड़ के विकास कार्यो की घोषणा, जयपुर में बनेगा राजस्थान मंड्पम

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की वित्त मंत्री दिया कुमारी भजनलाल सरकार का पहला पूर्ण बजट विधानसभा में पेश कर रही हैं। बता दें की इसके पहले दिया कुमार अंतरिम बजट पेश कर चुकी है। ऐसे में आज सरकार का पूर्ण बजट पेश हो रहा है। ऐसे में जानने की कोशिश करेंगे की कौन सी बड़ी घोषणाए हो रही है।

हर गांव में लगेंगे 2 मेगावाट के सोलर पावर प्लांट
पीएम सूर्य हर घर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत प्रत्येक जिले में आदर्श सौर ग्राम बनाए जाने का लक्ष्य प्रस्तावित है। प्रत्येक ग्राम में 2 मेगावाट क्षमता तक सोलर पावर प्लांट की स्थापना की जाएगी

ऊर्जा भंडारन के लिए नई नीति लाई जाएगी
वित्त मंत्री दिया कुमारी ने कहा, राज्य में ऊर्जा भंडारन क्षमता के लिए नई नीति लाई जाएगी। 
बिजली संकट से निपटने के लिए कार्य योजना बना ली गई है।  वर्ष 2031-32 तक परंपरागत स्त्रोतों से 20500 मेगावाट की बिजली का उत्पादन किया जाएगा

प्रदेश के 183 शहरों-कस्बों में पेयजल में सुधार हेतू 5180 करोड़ रुपये के कार्य 2 वर्षों में कराए जाने की घोषणा की गई है।

जल जीवन मिशन के तहत 5846 अतिरिक्त गांवों को सखी जल के माध्यम से पेजयल उपलब्ध कराने के लिए लगभग 20 हजार 370 करोड़ रुपये की लागत से 6 वृहित पेयजल योजनाओं के कार्य हाथ में लिए जाने की घोषणा की गई है।

भजनलाल सरकार के 5 वर्षों के कार्यकाल में 53 हजार किमी लंबाई की सड़क करीब 60 हजार करोड़ रुपये की लागत से बनाने की घोषणा 

प्रति विधानसभा क्षेत्र को 5 करोड़ रुपये की सड़कों व 3 करोड़ रुपये के अन्य आधारभूत संरक्षणों की घोषणा।

विधानसभा में बजट पढ़ते हुए ऐलान किया कि दिल्ली में बने भारत मण्डपम की तर्ज पर जयपुर में राजस्थान मंडपम बनाया जाएगा

राजस्थान पर्यटन विकास बोर्ड का गठन किया जाएगा

 पर्यटन विकास के लिए 5 हजार करोड़ के विकास कार्य किए जाएंगे

 सरिस्का के पांडुपोल और रणथंबोर में त्रिनेत्र गणेश मंदिर के लिए EV बेस्ड ट्रांसपोर्ट सिस्टम शुरू किया जाएगा

प्रदेश के सभी सरकारी दफ्तरों को फेज मैनर में सोलर एनर्जी से जोड़ा जाएगा, इसके साथ ही बिजली से वंचित रहे 208000 घरों को घरेलू बिजली कनेक्शन अगले 2 साल में दिए जाएंगे

राजस्थान में युवा नीति 2024 लाई जाएगी

प्रदेश सरकार ने 5 साल में 4 लाख भर्तियां करने का लक्ष्य तय किया है, हर वर्ष 1 लाख भर्तियां किया जाना प्रस्तावित है, अब तक 70 हजार भर्तियों का ऐलान किया गया है, जिसमें से 20 हजार को नौकरी दे दी गई है

प्रदेश में खेलों के प्रोत्साहन के लिए समुचित वातावरण प्रदान करने के लिए खेल नीति 2024 लाई जाएगी

खेलो इंडिया की तर्ज़ पर राजस्थान में जिला और ब्लॉक स्तर पर खेलो राजस्थान युवा गेम्स का आयोजन होगा

काशी विश्वनाथ की तर्ज पर खाटूश्याम कॉरिडोर बनाने का ऐलान, 100 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जाएगी

प्रदेश में पर्यटन विकास को बढ़ावा देने के लिए नई पॉलिसी लाई जाएगी, राजस्थान पर्यटन विकास बोर्ड का गठन होगा। राजस्थान टूरिज्म इन्फ्रास्ट्रक्बर फंड बनाकर 5000 करोड़ से अधिक के काम किए जाएंगे

राजस्थान के बजट में 2000 दिव्यांगजनों को सरकार की तरफ से स्कूटी देने का ऐलान किया गया है

राजस्थान की 15 लाख महिलाओ को लखपति दीदी बनाया जाएगा 

किसानों को 23000 करोड़ रुपए का अल्पकालीन ऋण देने की घोषणा, . इसके अन्तर्गत 5 लाख नए किसान भी ऋण प्राप्त कर सकेंगे

पुलिस विभाग में 5500 नए पदों का सृजन होगा. महिलाओं की सुरक्षा के लिए 500 कालिका यूनिट स्थापित होगी

CGHS की तर्ज पर RHGS के तहत महिला कार्मिकों को माता पिता या सास ससुर में से एक परिवार को शामिल करने की घोषणा 

मुख्यमंत्री मंगला बीमा योजना की घोषणा, 400 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे, सात जिलों की जगह सभी जिलों में पशु मेले आयोजित होंगे

रजिस्ट्रेशन के पूर्ण शुल्क में छूट देने का ऐलान किया गया है, इसके साथ ही TDR की प्रक्रिया में स्टाम्प ड्यूटी में छूट होगी

राजस्थान सरकार ने सीएनजी और पीएनजी को सस्ता करके राज्यवासियों को बड़ा तोहफा दिया है,सीएनजी-पीएनजी पर वैट को 14.5 से घटाकर 10 फीसदी करने का ऐलान किया गया