Budget 2024: सोना, चांदी पर घटी ड्यूटी, जान ले आप भी बजट में क्या महंगा और क्या सस्ता हुुआ

इंटरनेट डेस्क। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज मोदी 3.0 का पूर्ण बजट पेश कर दिया हैं। इस बजट से आम आदमी को काफी उम्मीदे थी, हालांकि अब ये बजट लोगों की उम्मीदों पर कितना खरा उतरेगा ये तो आम आदमी ही बता पाएगा। लेकिन वित्त मंत्री ने कई बड़े ऐलान किए, ऐसे मे आज हम ये जान लेते हैं कि क्या सस्ता हुआ है और क्या मंहगा हुआ है। 

यहां जानिए क्या हुआ सस्ता और महंगा
कैंसर के उपचार के लिए तीन और दवाओं पर कस्टम में छूट दी गई है। 
मोबाइल फोन, संबंधित पुर्जों, चार्जरों पर सीमा शुल्क घटाया गया हैं
एक्सरे ट्यूब पर छूट
मोबाइल फोन, चार्जर पर ड्यूटी 15 प्रतिशम कम की गई
25 अहम खनिजों पर ड्यूटी खत्म
फिश फीड पर ड्यूटी घटी
देश में बनने वाले चमड़े, कपड़ा और जूते सस्ते होंगे
सोना, चांदी पर 6 प्रतिशत कम ड्यूटी लगेगी 
प्लेटिनम पर 6.4 प्रतिशत ड्यूटी घटी

क्या महंगा हुआ
प्लास्टिक सामान पर आयात शुल्क बढ़ा
पेट्रोकेमिकल - अमोनियम नाइट्रेट पर कस्टम ड्यूटी बढ़ी
पीवीसी - इंपोर्ट घटाने के लिए 10 से 25 फीसदी का इजाफा
सिगरेट भी महंगी हुई

pc- tv9