Budget 2024: वित्त मंत्री बजट में किसान सम्मान निधि की राशि बढ़ाने की कर सकती हैं घोषणा, हो सकते हैं 6 की जगह 8 हजार
- byShiv sharma
- 05 Jul, 2024
इंटरनेट डेस्क। केंद्र सरकार किसानों के लिए कई योजनाएं चलाती हैं और उनमें से ही एक हैं पीएम किसान सम्मान निधि योजना। इस योजना में किसानों को सरकार हर साल 6 हजार की आर्थिक सहायता देती है। ये सहायता किसानों को साल में 2-2 हजार के रुप में मिलती है। ऐसे में अब किसानों को इस राशि के बढ़ने का इंतजार हैं और वो भी आने वाले यूनियन बजट में।
बढ़ सकती हैं राशि
मीडिया रिपोटर्स की माने तो किसानों की भी मांग हैं कि कंेद्र सरकार बजट में किसान सम्मान निधि की राशि को बढ़ाए। ऐसे में चर्चा तो अंतरिम बजट में भी थी और उस समय किसानों को ज्यादा उम्मीद की यह राशि बढ़ सकती हैं क्यों कि उस समय लोकसभा चुनाव थे।
राजस्थान में हुए 6 के 8 हजार
बता दें की राजस्थान में किसानों को सम्मान निधि के 6 की जगह 8 हजार रुपए मिल रहे है। ये राशि बजट में नहीं बढ़ाई गई थी, बल्कि विधानसभा चुनावों के दौरान घोषणा हुई थी, इसके बाद भाजपा की सरकार बनी और ये गारंटी भी सरकार ने पूरी कर दी।
pc- aaj tak