Budget 2024: इस बार बजट में हुआ अगर ये ऐलान तो इन लोगों की हो जाएगी मौज

इंटरनेट डेस्क। मोदी सरकार 3.0 का 23 जुलाई को पूर्ण बजट आने जा रहा है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करेगी। इस बार के बजट को लेकर हर किसी के मन में बड़ी आस है और हर वर्ग को उम्मीद हैं कि किसी ना किसी को कुछ ना कुछ जरूर मिलेगा। ऐसे में माना जा रहा है कि कुछ बड़ा ऐलान किया जा सकता है, खासकर इनकम टैक्स को लेकर मिडिल क्लास को राहत दी जा सकती है।

क्या हैं इनकम टैक्स को लेकर उम्मीद
मीडिया रिपेाटर्स की माने तो इस बार न्यू और ओल्ड टैक्स रिजिम के तहत टैक्स स्लैब में बदलाव हो सकता है। इसी के मद्देनजर, बैंकबाजार ने एक नया आयकर स्लैब प्रस्तावित किया है। अगर कुछ ऐसा ऐलान होता है तो 10 लाख से ज्यादा कमाई करने वालों को बड़ा लाभ मिलेगा। नया टैक्स स्लैब प्रस्ताव है कि अगर किसी व्यक्ति की सालाना आय 18 लाख रुपये से ज्यादा है तो उसे 30 प्रतिशत टैक्स नहीं देना होगा। मौजूदा समय में टैक्स व्यवस्था के तहत 10 लाख रुपये से ज्यादा की एनुअल इनकम पर 30 प्रतिशत का टैक्स लागू होता है।

ओल्ड टैक्स में क्या हैं
मीडिया रिपोटर्स की माने तो ओल्ड टैक्स रिजिम के लिए है 10 लाख से ज्यादा इनकम होने पर 30 प्रतिशत का टैक्स देना होता है। टैक्स स्ट्रक्चर की बात करें तो 2.5 लाख रुपये से 5 लाख रुपये तक की इनकम पर 5 प्रतिशत टैक्स लगता है, 5 लाख से 10 लाख रुपये की आय पर 20 प्रतिशत और 10 लाख से ज्यादा इनकम पर 30 प्रतिशत का टैक्स लागू होता है।

pc- aaj tak