Budget 2024: यूनियन बजट के बाद नाराज हुआ विपक्ष, नीति आयोग की बैठक में नहीं आएंगे 4 राज्यों के सीएम, आज सदन में होगा....
- byShiv sharma
- 24 Jul, 2024
इंटरनेट डेस्क। आम बजट पेश हो चुका हैं और इसके साथ ही वित्त मंत्री ने घोषणाएं भी कर दी हैं,लेकिन पूरा होने में कितना वक्त लगेगा ये तो अब समय ही बताएगा। इसके साथ ही यह बजट जहां सत्ता पक्ष को अच्छा लगा हैं तो वहीं विपक्ष इस बजट को लेकर खुश नहीं है। जानकारी के अनुसार आम बजट में गैर भाजपा शासित राज्यों को नजरअंदाज किए जाने से नाराज ‘इंडिया’ गठबंधन के घटक दलों ने नीति आयोग की बैठक का बहिष्कार करने का ऐलान किया है।
नीति आयोग के सदस्य होते हैं सभी राज्यों के सीएम
मीडिया रिपोटर्स की माने तो नीति आयोग में सभी राज्यों के मुख्यमंत्री सदस्य होते हैं। नीति आयोग की बैठक 27 जुलाई को होनी हैं ऐसे में इंडिया गठबंधन के घटकों ने बुधवार को संसद भवन परिसर में विरोध-प्रदर्शन करने का भी ऐलान किया है। बहिष्कार करने वालों में कम से कम चार राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हैं। इनमें कांग्रेस शासित राज्यों के तीन मुख्यमंत्री हैं। वहीं द्रमुक के प्रमुख और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन राज्य के साथ अन्याय के खिलाफ पहले ही बहिष्कार का ऐलान कर चुके हैं।
कांग्रेस अध्यक्ष ने ली बैठक
मीडिया रिपोटर्स की माने तो कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई ‘इंडिया’ के घटक दलों के संसदीय दल के नेताओं की बैठक में आम बजट पर विस्तार से चर्चा हुई। बैठक में विपक्ष के नेता राहुल गांधी सहित कई दलों के नेता मौजूद थे। बैठक में मौजूद एक नेता ने कहा कि बैठक में गैर भाजपा शासित राज्यों को नजरअंदाज करने के मुद्दे पर विस्तार से चर्चा हुई है। बजट में भेदभाव को लेकर घटक दलों में काफी नाराजगी है।
मुख्यमंत्री नहीं आएंगे बैठक में
मीडिया रिपोटर्स की माने तो विपक्ष की बैठक में ही ‘इंडिया’ के घटक दलों सहित कांग्रेस शासिज राज्यों के मुख्यमंत्रियों द्वारा नीति आयोग की बैठक का बहिष्कार करने का ऐलान हुआ। बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि ‘इंडिया’ के घटक दलों ने बजट पर चर्चा की है। यह बजट तीन-चौथाई हिंदुस्तान, खासकर गैर भाजपा सरकार वाले राज्यों को पूरी तरह नजरअंदाज करता है।
होगा विरोध प्रदर्शन
वहीं यह भी कहा गया हैं कि इस बजट के खिलाफ ‘इंडिया’ गठबंधन बुधवार को संसद भवन परिसर में विरोध-प्रदर्शन करेगा। इसके साथ ही ‘इंडिया’ गठबंधन ने सदन के अंदर भी आवाज उठाने का फैसला किया है। दप्रमोद तिवारी ने कहा कि यह भाजपा का बजट नहीं है, बल्कि पूरे देश का बजट है। पर सरकार ने बजट को इस तरह पेश किया है, जैसे यह भाजपा का बजट हो।
pc-abp news, the quint,indianexpress.com, abp news,sansad.in