Budget 2024: टैक्सपेयर्स के लिए बजट में हो सकती हैं बड़ी घोषणा, सीतारमण दे सकती हैं....

इंटरनेट डेस्क। आम बजट की तारीख का ऐलान हो चुका हैं और उसके साथ ही लोगों की उम्मीदों का पंख भी लग चुके है। बता दें की 23 जुलाई को बजट पेश होने जा रहा हैं और ऐसे में हर किसी को बजट से लेकर बड़ी उम्मीद हैं कि उनका इससे कुछ ना कुछ जरूर मिलेगा। ऐसे में आज जान लेते हैं कि क्या कुछ हो सकता हैं बजट में।

टैक्सपेयर्स के लिए हो सकती हैं घोषणा
मीडिया रिपोटर्स की माने तो केंद्रीय बजट 2024 की तारीखें घोषित होने के साथ ही, इस बात की काफी उम्मीदें और अटकलें हैं कि वित्त मंत्री मोदी 3.0 सरकार के तहत टैक्सपेयर्स के लिए कुछ लाभों की घोषणा कर सकती हैं। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, सरकार आगामी बजट में नई टैक्स व्यवस्था के तहत टैक्स छूट की सीमा 3 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर सकती है।

दर्ज होगा अनोखा रिकॉर्ड
इसके साथ ही आपको यह भी बता दें कि इस साल दो बार बजट पेश हो रहा है। 1 फरवरी 2024 को अंतरिम बजट पेश किया गया था। लेकिन अब नई सरकार का गठन होने के बाद पूर्ण केंद्रीय बजट पेश होने जा रहा है। इस बार बजट पेश करने के साथ ही वर्तमान केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के नाम एक अनोखा रिकॉर्ड दर्ज होगा। बता दें कि इस बार का बजट पेश करते ही वह लगातार सात बार केंद्रीय बजट पेश करने वाली पहली वित्त मंत्री बन जाएंगी।

pc- www.timesbull.com