Budget 2025: बजट में वित्त मंत्री ने सीनियर सिटीजंस को दी बड़ी राहत, टीडीएस लिमिट को 50 हजार से किया एक लाख

इंटरनेट डेस्क। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज बजट पेश किया है। इस बजट में सीनियर सिटीजंस को बड़ी सौगात दी है। वित्त मंत्री ने बजट 2025-26 में वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज पर टीडीएस लिमिट को बढ़ाने का एलान किया है। सीनियर सिटीजंस के लिए टीडीएस लिमिट को मौजूदा 50000 रुपये से बढ़ाकर 1 लाख रुपये कर दिया गया है। 

वित्त मंत्री ने कहा, मैं टीडीएस कटौती योग्य दरों और लिमिट की संख्या को कम करके स्रोत पर कर कटौती को युक्तिसंगत बनाने का प्रस्ताव करती हूं।  इसके अलावा, बेहतर स्पष्टता और एकरूपता के लिए टैक्स डिडक्शन के लिए लिमिट रकम को बढ़ाया जाएगा। वित्त मंत्री ने कहा, वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज पर कर कटौती की सीमा को मौजूदा लेवल 50,000 रुपये से दोगुना करके 1,00,000 रुपये किया जा जाता है। 

सैलरीड टैक्सपेयर्स को भी वित्त मंत्री ने अपने बजट में बड़ी राहत दी है, न्यू इऩकम टैक्स रिजीम के तहत 12 लाख रुपये तक सालाना इनकम वालों को अब कोई टैक्स नहीं देना होगा।

pc- india today