Budget 2026: बजट की तारीख में नहीं होगा कोई बदलाव, 1 फरवरी को ही पेश किया जाएगा बजट

इंटरनेट डेस्क। जनवरी का महीना और नया साल शुरू हो चुका हैं, ऐसे में केंद्र सरकार भी नए बजट की तैयारी में लग गई है। 1 फरवरी को हर साल की तरह इस बार भी बजट पेश किया जाएगा। सूत्रों के अनुसार केंद्र सरकार केंद्रीय बजट 2026 को 1 फरवरी को ही पेश करने की योजना पर कायम है। बजट की तारीख में किसी बदलाव की फिलहाल कोई संभावना नहीं जताई जा रही है।

नहीं हुआ ऐलान
मीडिया रिपोटर्स की माने तो बजट सेशन की आधिकारिक तारीखों को लेकर सरकार की ओर से अब तक कोई औपचारिक एलान नहीं किया गया। संसद के बजट सेशन की शुरुआत और अवधि को लेकर अधिसूचना जारी होना अभी बाकी है।

तैयारी चल रही 
सूत्रों का कहना है कि वित्त मंत्रालय और संबंधित विभागों की तैयारियां तय कार्यक्रम के अनुसार चल रही हैं और बजट को परंपरागत समय पर ही संसद में पेश किया जाएगा। अब सभी की निगाहें सरकार की ओर से होने वाली आधिकारिक घोषणा पर टिकी हैं, जिसमें बजट सत्र की तारीखों और समय-सारिणी को लेकर स्थिति पूरी तरह स्पष्ट होगी।

pc- vknewsindia.in