Budget Session 2025: सदन में पीएम मोदी ने राजीव गांधी से लेकर राहुल गांधी तक गिना डाले सबके कारनामें, बोल दी ये बड़ी बातें
- byShiv sharma
- 05 Feb, 2025

इंटरनेट डेस्क। बजट सत्र चल रहा हैं और ऐसे में सदन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति के अभिभाषण पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए गांधी परविार पर काफी आक्रामक दिखें। उन्होंने राजीव गांधी की वो बात याद दिलाई, जिसमें उन्होंने कहा था कि एक रुपया जाता है तो सिर्फ 15 पैसा ही पहुंचता है। पीएम मोदी ने कहा, बहुत गजब की हाथ की सफाई थी। आखिर ये पैसा जाता कहां था? इसके बाद उन्होंने सोनिया गांधी की उस बात का जवाब दिया, जिसमें उन्होंने राष्ट्रपति के अभभिाषण को बोरिंग बताया था। पीएम मोदी ने विदेश नीति पर राहुल गांधी के दिए बयान पर पर भी हमला बोला, कहा-लोग विदेश नीति पर बोलते हैं ताकि पढ़े लिखे लग सकें।
पीएम ने साधा निशाना
लोकसभा में पीएम मोदी ने कहा, हमारे देश में एक पीएम ऐसे थे जिन्होंने एक समस्या की पहचान की और कहा कि जब दिल्ली से एक रुपया जाता था तो नीचे तक 15 पैसे ही पहुंचते थे। 15 पैसे किसे मिल रहे थे ये हर कोई समझ सकता है। उस समय पंचायत स्तर से लेकर केंद्रीय स्तर तक एक ही पार्टी थी। हमने समाधान खोजने की कोशिश की और हमारा मॉडल है ‘बचत भी विकास भी’, ‘जनता का पैसा जनता के लिए’ हमने जनधन, आधार की जैन ट्रिनिटी बनाई और डीबीटी से देना शुरू किया और हमारे कार्यकाल में 40 करोड़ रुपये सीधे जनता के खाते में जमा किए।
गरीबों की बात बोरिंग ही लगेगी
पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर सीधा हमला बोला, कहा- जो लोग गरीबों की झोपड़ी में फोटो सेशन कराते हैं, उन्हें संसद में गरीबों की बात बोरिंग ही लगेगी। दरअसल, राष्ट्रपति के अभभिाषण पर जब राहुल गांधी से पत्रकारों ने पूछा कि उन्हें यह अभभिाषण कैसा लगा तो उन्होंने इसे बोरिंग बताया था। इसी पर पीएम मोदी ने निशाना साधा, पीएम मोदी ने कहा, जब ज्यादा बुखार चढ़ जाता है तब भी लोग बोलते हैं और ज्यादा हताशा में भी ऐसे बयान देते हैं।
pc- Mint