Canada: ऐसा क्या हुआ कि जस्टिन ट्रूडो को खोनी पड़ी अपनी कुर्सी? देखने को मिल सकता हैं भारतीयों का जलवा

इंटरनेट डेस्क। अमेरिका के नव नियुक्त राष्ट्रपति ट्रंप ने ऐसा मास्टर कार्ड खेला हैं की कनाडा में सरकार हिल गई है।  जी हां यहां कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने हाल ही में बड़ा ऐलानकर दिया हैं और कह दिया हैं कि वह प्रधानमंत्री और लिबरल पार्टी के नेता दोनों पदों से इस्तीफा देंगे। यह फैसला उन्होंने 9 साल तक सत्ता में रहने के बाद लिया हैं। ट्रूडो ने कहा कि नेतृत्व में बदलाव और जनता के असंतोष को देखते हुए अब पार्टी के लिए नया रास्ता तलाशना जरूरी है।

लिया बड़ा फैसला
मीडिया रिपोटर्स की माने तो जस्टिन ट्रूडो ने अपने परिवार के साथ विचार-विमर्श के बाद यह फैसला लिया। उन्होंने बताया कि वह पार्टी को नई ऊर्जा देने और अगले चुनावों के लिए तैयार करने के लिए पद छोड़ रहे हैं। ट्रूडो के इस्तीफे की घोषणा ऐसे समय में आई है जब उनकी सरकार को संसद में लगातार चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने संसद को 24 मार्च तक स्थगित करने की सिफारिश की, जिसे मंजूर कर लिया गया है।

ट्रूडो का नेतृत्व कब खत्म होगा?
मीडिया रिपोटर्स की माने तो ट्रूडो ने कहा कि वह तब तक पद पर बने रहेंगे, जब तक लिबरल पार्टी अपना नया नेता नहीं चुन लेती। आमतौर पर, कनाडा में पार्टी नेतृत्व का चयन 4-5 महीने में होता है। लिबरल पार्टी के अध्यक्ष सचित मेहरा ने बताया कि पार्टी जल्द ही नेतृत्व प्रक्रिया शुरू करेगी। लिबरल पार्टी के नए नेता को लेकर चर्चाएं तेज हैं, लेकिन अभी कोई स्पष्ट नाम सामने नहीं आया है। संभावित उम्मीदवारों में पूर्व वित्त मंत्री क्रिस्टिया फ्रीलैंड, परिवहन मंत्री अनीता आनंद और पूर्व केंद्रीय बैंकर मार्क कार्नी शामिल हो सकते हैं।

pc- etv bharat