CBSE: कक्षा10वीं का परीक्षा परिणाम भी आज ही हुआ जारी, पिछले साल के मुकाबले इस बार बेहतर रहा परिणाम

इंटरनेट डेस्क। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से आज 12वीं के बाद दसवीं कक्षा का परिणाम भी घोषित कर दिया गया है। दोनों ही परिणामों के बीच में कुछ समय का गेप रहा, लगभग दो घंटे के अंतराल के बाद ही बोर्ड ने 10वीं का परिणाम भी जारी कर दिया।  विद्यार्थी केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर अपना परिणाम देख सकते हैं।

सीबीएसई 10वीं बोर्ड का परिणाम 93.60 रहा है। पिछले साल 10वीं में 93.12 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे। इस साल 0.48 फीसदी बेहतर रिजल्ट रहा है। इस बाद लड़कियों का पास प्रतिशत- 94.75, लडक़ों का 92.71 प्रतिशत रहा हैं।

खबरों के अनुसार, इस साल दसवीं कक्षा के लिए कुल 2251812 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए थे। इसमें से 2238827 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। वहीं 2095467 परीक्षार्थी पास हुए हैं। परीक्षा परिणाम आप आधिकारिक वेबसाइट Cbse.Gov.In, Cbseresults.Nic.In, Results.Cbse.Nic.In पर देख सकते हैं।

pc- indianexpress.com