Chaitra Navratri 2025: कन्या भोज की थाली में जरूर होना चाहिए ये सामान, नहीं तो अधूरा रह जाता माता रानी का प्रसाद

इंटरनेट डेस्क। चैत्र नवरात्रि का पावन पर्व चल रहा हैं और ये पूरे नौ दिनों तक चलता है। इन नौ दिनों में देवी दुर्गा के अलग-अलग स्वरूपों की पूजा की जाती है। इसके साथ ही अष्टमी और नवमी को कन्या पूजन किया जाता है और उन्हें खाना खिलाया जाता है। कन्या भोज में छोटी-छोटी कुंवारी कन्याओं को देवी दुर्गा का स्वरूप मानकर पूजा जाता है। उन्हें तरह-तरह के पकवान परोसे जाते हैं और भेंट दी जाती है। वैसे कन्या भोज की थाली में क्या क्या होना चाहिए आपको बता रहे है।

हलवा-पूड़ी और काले चने का प्रसाद
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार कन्या भाजे की थाली में हलवा और पूड़ी का प्रसाद होना चाहिए। साथ ही काले चने भी प्रसाद में बनने चाहिए। कन्या भोज के लिए देसी घी में सात्विक तरीके से सूजी का हलवा बनाकर तैयार करें और गरमा-गरम पूड़ियों के साथ कंजकों को परोसें। ऐसी मान्यता है कि हलवा और पूड़ी के साथ काले चने ना हों तो भोग अधूरा माना जाता है इसलिए इन्हें भी जरूर शामिल करें। छोटी-छोटी कंजकों को भी यह प्रसाद खूब पसंद आने वाला है।

खीर भी रखें साथ 
हिंदू धर्म में कोई भी तीज-त्यौहार हो या व्रत उपवास हो, खीर के प्रसाद को बहुत ही ज्यादा शुभ माना जाता है। ठीक कन्या पूजन पर भी यही बात लागू होती है। मान्यता है कि खीर भी देवी मां के पसंदीदा पकवानों में से एक है। इसके साथ ही आप थाली में फल और मिठाई भी शामिल करें। कन्या भोज की थाली बिना किसी फल और मिठाई के अधूरी मानी जाती है। ऐसे में आप कन्याओं को कोई भी मौसमी फल दे सकते हैं।

pc- youtube

Disclaimer: This content has been sourced and edited from [hindustan]