Chaitra Navratri 2025: आप भी अष्टीम या नवमी को कर दें पान के पत्ते का ये उपाय, चमक उठेगी आपकी किस्मत
- byShiv
- 03 Apr, 2025

इंटरनेट डेस्क। चैत्र नवरात्रि चल रही है और यह 6 अप्रैल तक मनाई जाएगी। इन 9 दिनों के दौरान मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिलती है। आज हम आपको पान के पत्ते से जुड़े कुछ उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आप चैत्र नवरात्रि के दौरान कर सकते हैं और इसके लाभ आपको मिलते भी है।
नवरात्रि में पान के पत्ते से किए जाने वाले उपाय
व्यापार के लिए
व्यापार में अगर आपको घाटा हो रहा है तो अष्टमी या नवमी के दिन एक मीठा पान बनवाएं, इसमें अतिरिक्त गुलकंद डालें, जिससे मंगल ग्रह की सकारात्मकता बढ़ेगी, इस पान को मां लक्ष्मी या मां दुर्गा के चरणों में अर्पित करें।
नौकरी में तरक्की के लिए
अगर नौकरी में बार-बार परेशानियां आ रही हैं या नौकरी नहीं मिल रही तो नवरात्रि में अष्टमी या नवमी के दिन 27 पान के पत्तों की माला बनाकर किसी देवी के मंदिर में अर्पित करें, देवी के समक्ष अपनी समस्या का निवेदन करें. यह उपाय करने से नौकरी की बाधाएं दूर होंगी।
pc- herzindagi.com
Disclaimer: This content has been sourced and edited from [news18]