Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर आज होगा बड़ा ऐलान! आईसीसी की होने जा रही बड़ी बैठक

इंटरनेट डेस्क। चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर आज बड़ा ऐलान हो सकता है। वैसे भारत अपनी क्रिकेट टीम पाकिस्तान भेजने के लिए तैयार नहीं है, दूसरी ओर, पीसीबी का इरादा टूर्नामेंट को हाइब्रिड मोड में बदलने का नहीं है। ऐसे में आज यानी 29 नवंबर को आईसीसी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के साथ मीटिंग करेगा।

बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट को शुरू होने में अब तीन महीने से भी कम समय बचा है। ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन को लेकर इस मीटिंग में बड़ा फैसला लिया जा सकता है। आईसीसी बोर्ड आज चैंपियंस ट्रॉफी कहां और कैसे कराई जाए इस दुविधा को सुलझाने के लिए बैठक करेगा।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो इस समस्या को सुलझाने का सबसे पहला तरीका यह है कि चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल में आयोजित किया जाए, जिसमें अधिकतर मैच पाकिस्तान में हों, लेकिन जिन मैच में भारत खेलेगा वे मैच पाकिस्तान के बाहर हों। दूसरा विकल्प यह होगा कि पूरा टूर्नामेंट ही पाकिस्तान के बाहर कराया जाए लेकिन इसके मेजबानी राइट्स पीसीबी के पास ही रहेंगे। तीसरा विकल्प यह होगा कि पूरा टूर्नामेंट पाकिस्तान में बिना भारतीय टीम के कराया जाए।

pc- prabhasakshi.com