Champions Trophy 2025: 29 नवंबर को होगा चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर फैसला, पाकिस्तान में होगी या फिर नहीं....
- byShiv sharma
- 27 Nov, 2024
इंटरनेट डेस्क। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पाकिस्तान की मेजबानी में खेली जानी है, यह तो बहुत पहले से तय था, लेकिन अब 29 नवंबर को एक बड़ी बैठक होने जा रही हैं, उसमें यह तय होगा की चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान में होगी या नहीं। मीडिया रिपोटर्स की माने तो टीम इंडिया की तरफ से चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान का दौरा करने से इनकार किया जा चुका है, जिसके चलते शेड्यूल जारी होने में देरी हो रही है।
ऐसे में मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईसीसी ने इस मसले को सुलझाने के लिए बोर्ड मीटिंग करने का फैसला किया है। खबरों की माने तो आईसीसी की तरफ से 29 नवंबर, शुक्रवार को बोर्ड मीटिंग होनी है, इस मीटिंग में चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल को लेकर बात होनी है।
वैसे आपको बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत फरवरी, 2025 में होनी है, लेकिन अभी आधिकारिक शेड्यूल आना बाकी है। कथित तौर पर भारत सरकार ने टीम को पाकिस्तान का दौरा करने से इनकार कर दिया है, दूसरी तरफ पाकिस्तान इस बात पर अड़ा हुआ है कि वह टूर्नामेंट को अपने देश में होस्ट करेंगे। वहीं अगर टूर्नामेंट के लिए हाइब्रिड मॉडल अपनाया जाता है तो रिपोर्ट्स में बताया गया कि भारत या दक्षिण अफ्रीका को मेजबान बनाया जा सकता है।
pc- hindustan