Champions Trophy 2025: भारतीय क्रिकेट टीम नहीं गई पाकिस्तान तो यह क्रिकेट टीम बनेगी चैंपियंस ट्रॉफी का हिस्सा

इंटरनेट डेस्क। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 अगले साल पाकिस्तान में खेली जानी है। ऐसे में पाकिस्तान की और से इसको लेकर तैयारी शुरू हो चुकी है। वहीं खबर यह हैं कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए 7 टीमें तय हो चुकी है, लेकिन आठवें स्थान को लेकर दो टीमों के बीच जद्दोजहद है। 

दरअसल मामला भारतीय क्रिकेट टीम से जुड़ा हुआ है क्योंकि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अब तक टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजे जाने पर कोई औपचारिक बयान नहीं दिया है। बता दें कि भारत पिछले साल ही चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई कर गया था। वहीं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा आईसीसी को भेजे गए प्रस्तावित शेड्यूल में भारत के सभी मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में करवाए जाने हैं। लेकिन टीम इंडिया साल 2008 के बाद से पाकिस्तान में कोई मैच खेलने नहीं गई है।

अब चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भी ऐसा होने की उम्मीद है। ऐसे में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के सामने हाइब्रिड मॉडल की मांग हो सकती है। लेकिन अगर आईसीसी नहीं माने और भारत चैंपियंस ट्रॉफी का हिस्सा ना बने तो फिर क्या होगा? ऐसी स्थिति में श्रीलंका को अगले साल होने वाले टूर्नामेंट की आठवीं टीम घोषित किया जाएगा।

pc- espncricinfo.com