Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्राफी से पहले जनवरी में भिड़ेगी भारत पाकिस्तान की टीमें, श्रीलंका में खेला जाएगा ये मैच

इंटरनेट डेस्क। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से होना है, इसके लिए आईसीसी की और से शेड्यूल जारी कर दिया गया है। इस बार पाकिस्तान चैंपियंस ट्राफी की मेजबानी करने जा रहा है। जहां भारत और पाकिस्तान के बीच पहला मुकाबला 23 फरवरी को दुबई में खेला जाएगा। 

लेकिन इस मैच से पहले क्रिकेट के मैदान पर भारत-पाक की टीमें आपस में भिड़ने वाली हैं। जी हां ये भिड़ंत दिव्यांग चैंपियंस ट्रॉफी में देखने को मिलेगी। बता दें कि दिव्यांग क्रिकेट चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 12 जनवरी से 21 जनवरी 2025 तक श्रीलंका के कोलंबो में आयोजित किया जाएगा।

दरअसल, दिव्यांग चौंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और इंग्लैंड की टीमें हिस्सा ले रही है। टूर्नामेंट से पहले भारतीय टीम जयपुर में प्रशिक्षण शिविर में भाग लेगी। फिर अंतिम टीम का चयन किया जाएगा।

pc- hindustan