Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का ऐलान, रोहित शर्मा होंगे कप्तान, मोहम्मद शमी की हुई वापसी, बुमराह भी टीम में

इंटरनेट डेस्क। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। बता दें कि आज सुबह से इसको लेकर बैठकों को दौर जारी था। इन सबके बीच चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और कप्तान रोहित शर्मा ने शनिवार को मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इस बात की जानकारी दी है कि किन-किन खिलाड़ियों को आईसीसी के इस मेगा इवेंट के लिए चुना गया है।

बता दें कि रोहित शर्मा आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे। रोहित शर्मा से फैंस को बड़ी उम्मीदें हैं, क्योंकि पिछले साल ही उन्होंने भारत को 2024 टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी दिलाई थी।

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत की टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा

pc- zee news